भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल वापस आ गया है! Amazon ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि Amazon Great Indian Festival Sale 2025 इस साल 23 सितंबर से शुरू होगी। हमेशा की तरह, Amazon Prime यूज़र्स को 24 घंटे पहले एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा। इस बार की सेल में लैपटॉप्स, टैबलेट्स, स्मार्टफोन्स और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर जबरदस्त ऑफर्स मिलने वाले हैं। चलिए पूरी जानकारी विस्तार से समझाते हैं….
लैपटॉप्स पर मिलेगा बम्पर डिस्काउंट
Amazon Great Indian Festival Sale 2025 में लैपटॉप कैटेगरी पर सबसे ज़्यादा आकर्षक ऑफ़र्स दिए जा रहे हैं। कंपनी ने बताया है कि इस बार यूज़र्स को चुनिंदा लैपटॉप्स पर 45% तक की छूट मिलेगी। इसका मतलब है कि गेमिंग और प्रीमियम परफ़ॉर्मेंस लैपटॉप्स भी किफ़ायती दामों पर ख़रीदे जा सकेंगे। Asus का RTX 3050 GPU वाला पावरफुल लैपटॉप ₹60,000 से कम की कीमत में मिलेगा, जो गेमर्स और क्रिएटर्स के लिए शानदार मौक़ा होगा।

वहीं, HP 15 (Intel i5 13th Gen प्रोसेसर) ₹50,000 से कम कीमत पर ऑफ़र किया जाएगा। यानी यह स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बढ़िया परफ़ॉर्मेंस वाला बजट-फ्रेंडली ऑप्शन बन सकता है। Lenovo का IdeaPad (Intel 13th Gen) भी ₹60,000 से कम में लिस्ट होगा, जिसमें परफ़ॉर्मेंस और डिज़ाइन का बैलेंस्ड पैकेज मिलता है। Dell ब्रांड के फैन्स के लिए अच्छी खबर है क्योंकि इस सीरीज़ का मॉडल भी डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, प्रीमियम लैपटॉप चाहने वालों के लिए बेस्ट डील होगी Asus VivoBook सीरीज़ का मॉडल, जो ₹80,000 से कम कीमत में मिलेगा।
टेबलेट्स पर धमाकेदार ऑफर्स
Amazon Great Indian Festival Sale 2025 में टैबलेट्स पर इस बार सबसे धमाकेदार ऑफ़र्स देखने को मिलेंगे। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि ग्राहकों को चुनिंदा टैबलेट्स पर 70% तक की छूट मिलेगी। इसमें सबसे बड़ा सरप्राइज़ Samsung Galaxy Tab S9 FE है, जिसे आप सिर्फ़ ₹20,000 से कम कीमत में खरीद पाएंगे, जबकि इसकी लॉन्च प्राइस ₹44,999 थी।

इसी तरह Galaxy Tab S9 भी ₹40,000 से कम में मिलेगा, जो कि इसके असली प्राइस ₹81,900 से आधे से भी कम है। Apple के चाहने वालों के लिए भी अच्छी ख़बर है। M3 पावर्ड iPad जिसकी असली कीमत ₹59,900 है, इस सेल में सिर्फ़ ₹50,000 से कम में उपलब्ध होगा। यानी इस बार टैबलेट सेगमेंट में बजट से लेकर प्रीमियम यूज़र्स तक सभी के लिए एक से एक शानदार मौके हैं।
मिलेंगे एक्स्ट्रा बेनेफिट्स
Amazon Prime यूज़र्स को हर बार की तरह, डील्स का 24 घंटे पहले ही एक्सेस मिल जाएगा। वहीं यूज़र्स 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI और NBFC फाइनेंसिंग के ज़रिए 24 महीने तक EMI जैसे विकल्पों का लाभ उठा सकेंगे। बता दें कि सभी प्री-ऑर्डर्स और स्पेशल ऑफर्स के लिए Amazon ने अपनी माइक्रोसाइट को अपडेट कर दिया है।
Amazon Great Indian Festival Sale 2025 टेक लवर्स और शॉपर्स के लिए एक बड़ा मौका है। हार साल गरजा को इसका इंतज़ार रहता है। नए लैपटॉप लेने से लेकर टेबलेट अपग्रेडेशन तक, इस बार की सेल में आपको हर कैटेगरी पर बंपर छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Flipkart Big Billion Days Sale 2025 का हुआ ऐलान, iPhone 16, Galaxy S24 और ढेरों प्रोडक्ट्स पर मिलेंगे धमाकेदार ऑफ़र्स!