---Advertisement---

Android पर बिना अलर्ट के कॉल रिकॉर्ड कैसे करें? जानिए आसान तरीका

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Android

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

टेक्नॉलाजी इस हद तक आगे बढ़ गई जिसका अंदाजा लगाना नामुमकिन है। Android हम किसी भी कॉल को आसानी से रिकॉर्ड कर लेते थे। लेकिन अब यह समस्या बन गई है। हम कई बार जब किसी ज़रूरी कॉल को रिवॉर्ड करना चाहते हैं तो सामने वाले इंसान को इस बात की जानकारी हो जाती है कि, हम उसके कॉल को रिकॉर्ड कर रहे हैं। जो पूरे मजे को किरकिरा कर देता है।

लेकिन खास बात यह है कि, Android यूजर्स के फोन में एक छिपा हुआ फीचर्स होता है। जिसकी वजह से हम बिना अलर्ट के कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि, रिकॉर्ड करते समय एक हल्दी सी बीप की आवाज सुनाई देती है। तो चलिए जानते है। इस शानदार फीचर्स के बारे में…

कैसे करें Android फोन में यह सेटिंग?

  • इस फीचर को Android फोन में सेव करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Contacts ऐप में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको दाएं तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे जिसे आपको टैब करना है।
  • इतना करने के बाद अब आपको सेटिंग में जाना है और यहां पर आपको कॉल रिकॉर्डिंग या कॉल सेटिंग जैसे विकल्प दिखाई देंगे।
  • फिर आपको देखना है कि कुछ ऐसे विकल्प आपको दिखाई दे रहे हैं कि नहीं उदाहरण के लिए Play Audio Tone instead of Disclaimer” या “Disable verbal recording alert” जैसे कुछ
Android
  • जैसे ही आपको इन विकल्प में से कोई एक भी विकल्प दिखाई दे तुरंत आप उसे ऑन कर दे बस यह फीचर्स आपके Android फोन में सेट हो गया अब जब आप कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं। आप आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है।
  • इस फीचर की खास बात यह है कि सामने वाले को इस बात का अंदाजा भी नहीं लगेगा कि उसकी बात को रिकॉर्ड किया जा रहा है बस एक सामने वाले को एक हल्की सी बीप की आवाज सुनाई देगी। जिसपर कोई ध्यान भी नहीं देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कई देशों में यह छोटी बीप कानूनी रूप से पर्याप्त मानी जाती है। जिससे आप किसी भी झंझट में नहीं फसेंगे।

यह फीचर किन चीजों में है मददगार?

वर्क कॉल्स में मददगार: कभी-कभी ऐसा होता है कि जब हम मीटिंग के दौरान नोट नहीं ले जा पाते हैं तब चुपचाप रिकॉर्डिंग मददगार साबित होती है।

कस्टमर सर्विस से लड़ाई: ऐसा कई बार होता है जब कंपनी अपनी किए गए वादों से मुकरती है तब आप उन्हें यह रिकॉर्डिंग सुनाकर उनके मुंह पर तमाचा मार सकते हैं।

सुरक्षा और आत्म-संरक्षण: यह सेटिंग महिलाओं के लिए काफी लाभदायक साबित होती है क्योंकि कई बार कुछ ऐसी स्थितियां सामने आ जाती है जिससे बचने के लिए यह कॉल रिकॉर्डिंग सेटिंग लाभदायक साबित होती है।

यह भी पढ़ें: Samsung Tri-Fold Phone की पहली झलक आई सामने, लॉन्च डेट भी हुई लीक

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment