---Advertisement---

फ्रॉड से बचें! Android का नया फीचर अब बैंकिंग ऐप में देगा अलर्ट

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Android Banking Scam Alert

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Android यूज़र्स के लिए एक बड़ा सुरक्षा अपडेट रोल-आउट किया गया है। अब आपका स्मार्टफोन यह पहचान सकेगा कि आप किसी संदिग्ध या अनजाने नंबर की कॉल पर हैं और उसी दौरान कोई बैंकिंग ऐप या पेमेंट ऐप खोल रहे हैं। ऐसी स्थिति में Android तुरंत आपको चेतावनी देगा ताकि आप किसी भी फ्रॉड से बच सकें।

कैसे काम करता है नया स्कैम प्रोटेक्शन अलर्ट?

यह फीचर खास तौर पर उन स्थितियों को टार्गेट करता है, जब स्कैमर्स यूज़र्स को कॉल पर रखकर बैंक ऐप खोलने, स्क्रीन शेयर करने या पेमेंट करने के लिए उकसाते हैं। अगर आप कॉल पर हैं और नंबर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैऔर उसी समय आप Google Pay, Paytm, या किसी बैंक ऐप को खोलते हैं तो स्क्रीन पर तुरंत एक बड़ा चेतावनी अलर्ट दिखाई देगा।

अलर्ट में यह लिखा होगा कि आप एक संभावित scam कॉल पर हैं और साथ में ऐप खोलने से पहले सोचने की सलाह दी जाएगी।

30-सेकंड की देरी: घबराहट में होने वाली गलतियों को रोकने का तरीका

इसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा 30 सेकंड का डिले टाइमर है। अगर आप चेतावनी देखने के बाद भी बैंकिंग ऐप खोलना चाहते हैं, तब Android जानबूझकर 30 सेकंड रुककर ऐप को खोलता है। इस देरी का मकसद है कि यूज़र जल्दबाज़ी में कोई पेमेंट न कर दे, खासकर जब स्कैमर कॉल पर दबाव डाल रहा हो।

किन यूज़र्स को मिलेगा यह फीचर?

यह फीचर Android 11 और उससे ऊपर चलाने वाले फोन में उपलब्ध होगा। शुरुआत में यह फीचर कुछ चुनिंदा बैंकिंग और पेमेंट ऐप्स के साथ काम करेगा, जैसे: Google Pay, Paytm, Navi और कुछ अन्य पार्टनर बैंकिंग ऐप्स। आने वाले महीनों में इसकी पहुंच और भी ऐप्स तक बढ़ाई जाएगी।

OpenAI–Mixpanel Data Breach Alert

क्यों ज़रूरी है यह सुरक्षा अपडेट?

बीते कुछ वर्षों में कॉल-स्कैम, स्क्रीन-शेयरिंग फ्रॉड और बैंकिंग ऐप दुरुपयोग के मामलों में तेजी आई है। स्कैमर्स यूज़र्स को डराकर तुरंत ट्रांज़ैक्शन करवाने की कोशिश करते हैं और अक्सर लोग ग़लती घबराहट में करते हैं।

Android का यह नया सिस्टम यूज़र्स को सही समय पर रोककर एक सेफ्टी बफर देता है, जिससे संभावित नुकसान टल सकता है।

मेरी राय

मेरी नज़र में यह फीचर आज की डिजिटल दुनिया में बेहद जरूरी है। स्कैमर्स के तरीके दिन-ब-दिन प्रोफेशनल हो रहे हैं, और लोग कॉल पर रहते हुए अक्सर बिना सोचे बैंक ऐप खोल देते हैं। Android का यह रियल-टाइम अलर्ट साथ ही 30 सेकंड का डिले सच में यूज़र्स को संभलने का समय देता है। यह अपडेट खासकर बुज़ुर्गों और कम टेक-सेवी यूज़र्स के लिए एक बहुत बड़ी सुरक्षा चेंज हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Sanchar Saathi ऐप का राज़ खुला! क्या ये आपकी सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है?

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment