Google ने Pixel 10 सीरीज़ के साथ एक नया अपडेट दिया है, जिससे अब Android और Apple डिवाइस के बीच फाइल शेयरिंग करना आसान कर दिया है। Quick Share अब iPhone के AirDrop के साथ काम करता है। अब बिना किसी ऐप या लिंक के सीधे फाइल भेजी जा सकती है।
Quick Share क्या है?
Quick Share पहले Google और Android डिवाइसों के बीच फाइल भेजने का फीचर था। लेकिन अब Pixels पर यह इतना सक्षम हो गया है कि iPhone और Mac इसे AirDrop डिवाइस की तरह पहचान सकते हैं। इसका मतलब Android और iPhone फाइल ट्रांसफर अब बिल्कुल फास्ट हो गया है।
क्यों यह फीचर खास है?
Android और iPhone के बीच फाइलें भेजने में हमेशा दिक्कत आती थी। या तो ऐप लगाना पड़ता था या फिर क्लाउड लिंक शेयरिंग करनी पड़ती थी। नए अपडेट के बाद iPhone यूज़र्स सीधे AirDrop में Pixel फोन को देख पाएंगे और Pixel यूज़र भी Quick Share के जरिए iPhone को फाइल भेज सकेंगे। यह बिल्कुल AirDrop जैसा ही है। तेज़, आसान और बिना इंटरनेट डेटा के काम करता है।
iPhone से Pixel पर फाइल कैसे भेजें?
1. iPhone की सेटिंग में जाएँ और AirDrop खोलें।
2. मोड को Everyone for 10 Minutes पर सेट करें।
3. Pixel फोन में वह फोटो/फाइल चुनें जिसे भेजना है।
4. Share → Quick Share पर टैप करें।
5. सामने दिख रहे Apple डिवाइस को चुनें।
6. Apple डिवाइस Accept करेगा और फाइल ट्रांसफर हो जाएगी।

Pixel से iPhone पर फाइल कैसे भेजें?
1. Pixel 10 में Settings > Quick Share खोलें।
2. Visibility ऑन करें: Everyone for 10 Minutes।
3. iPhone पर जिस फाइल को शेयर करना है उसे चुनें।
4. Share > AirDrop पर टैप करें।
5. Pixel डिवाइस दिखेगा, उसे चुनें।
6. Pixel पर Accept करें > फाइल मिल जाएगी।
ध्यान रखने लायक बातें
यह फीचर अभी सिर्फ Google Pixel 10 सीरीज़ में काम कर रहा है।दोनों डिवाइस पर Bluetooth और WiFi ऑन होना जरूरी है। Everyone मोड सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही ऑन करें ताकि अनजान लोग फाइल न भेज सकें। ट्रांसफर डायरेक्ट होता है कोई इंटरनेट डेटा खर्च नहीं होता।
मेरे विचार
यह फीचर Android और Apple यूज़र्स के बीच एक बहुत बड़ा ब्रिज बन सकता है। पहली बार ऐसा अनुभव मिलेगा जहाँ iPhone और Android लगभग एक ही इकोसिस्टम की तरह फाइलें शेयर करेंगे। अगर यह दूसरे Android ब्रांड्स तक भी आया, तो यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी होगी।
यह भी पढ़ें: क्या हो गया Salesforce को? Gainsight टूल्स एक झटके में बंद!











