---Advertisement---

Apple का बड़ा फैसला! 2026 में App Store पर दिखेंगे ज्यादा Ads, क्या बदलेगा आपके लिए?

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Apple App Store Ads

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

टेक कंपनी Apple अपने App Store की पॉलिसी में बड़ा बदलाव करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 से App Store में पहले के मुकाबले ज्यादा विज्ञापन (Ads) दिखाए जाएंगे। यह बदलाव खासतौर पर App Store के सर्च रिजल्ट्स से जुड़ा होगा, जहां यूजर्स को अब ज़्यादा स्पॉन्सर्ड ऐप देखने को मिल सकते हैं।

App Store सर्च रिजल्ट्स में क्या बदलेगा?

फिलहाल App Store पर सर्च करने पर सबसे ऊपर सिर्फ एक स्पॉन्सर्ड ऐप दिखाई देता है। लेकिन नए बदलाव के बाद सर्च रिजल्ट्स के बीच और नीचे भी विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं। किसी ऐप को खोजते समय यूजर्स को ऑर्गेनिक रिजल्ट्स के साथ कई प्रमोटेड ऐप्स भी नजर आएंगे।

Apple ज्यादा Ads क्यों दिखाना चाहता है?

Apple का मानना है कि App Store पर होने वाले ज्यादातर डाउनलोड सर्च के जरिए होते हैं। ऐसे में ज्यादा विज्ञापन दिखाकर कंपनी डेवलपर्स को बेहतर प्रमोशन का मौका देना चाहती है। इसके साथ ही Apple की Ads से होने वाली कमाई भी बढ़ेगी।

डेवलपर्स के लिए क्या होगा असर?

डेवलपर्स के लिए यह बदलाव दो तरह से असर डाल सकता है। बड़े डेवलपर्स और कंपनियों को अपनी ऐप्स को प्रमोट करने का ज्यादा मौका मिलेगा। वहीं, छोटे डेवलपर्स को ज्यादा बोली लगानी पड़ सकती है, जिससे उनके लिए App Store में विजिबिलिटी बनाए रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

Apple App Store Ads

यूजर्स के अनुभव में आएगा बदलाव

यूजर्स के लिए App Store का अनुभव पहले से ज्यादा एड्स हैवी हो सकता है। सर्च करते समय कई स्पॉन्सर्ड Apps दिखने से सही ऐप चुनने में समय लग सकता है। हालांकि Apple का दावा है कि विज्ञापन का फॉर्मेट ऐसा रहेगा जिससे यूजर एक्सपीरियंस ज्यादा खराब न हो।

क्या विज्ञापन का फॉर्मेट बदलेगा?

Apple ने साफ किया है कि विज्ञापनों का डिजाइन और काम करने का तरीका ज्यादातर पहले जैसा ही रहेगा। Ads उन्हीं ऐप्स से जुड़े होंगे, जो यूजर की सर्च से मेल खाते हों। साथ ही, डेवलपर्स को अलग से कोई नई सेटिंग करने की जरूरत नहीं होगी।

मेरी राय

Apple का यह कदम App Store को एक बड़े डिजिटल विज्ञापन प्लेटफॉर्म की ओर ले जाता दिख रहा है। जहां एक तरफ डेवलपर्स को प्रमोशन के नए मौके मिलेंगे, वहीं दूसरी तरफ यूजर्स को ज्यादा विज्ञापन देखने पड़ सकते हैं। अब देखना होगा कि 2026 में यह बदलाव App Store के अनुभव को कितना प्रभावित करता है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp हर महीने 1 करोड़ भारतीय नंबर क्यों कर रहा है बैन?

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment