---Advertisement---

Apple ने लगाया पूर्व कर्मचारी पर Oppo संग रहस्य चोरी का आरोप

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Apple

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple ने अपने पूर्व कर्मचारी Chen Shi के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी का आरोप है कि Shi ने Apple Watch से जुड़े गोपनीय तकनीकी दस्तावेज चोरी करके अपने नए नियोक्ता Oppo को दिए हैं। कंपनी की ओर से यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कंपनी छोड़ने से पहले कई मीटिंग्स की और संवेदनशील जानकारी जुटाने की कोशिश की।

Apple का आरोप है कि Chen Shi ने कंपनी के Health Sensor Technologies से जुड़े गोपनीय दस्तावेज़ चुराए हैं। इसके अलावा उन्होंने कई मीटिंग्स आयोजित करके Apple Watch से जुड़ी तकनीकी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की। यही नहीं Shi ने संवेदनशील शोध और डिज़ाइन की जानकारी अपने नए प्रबंधक Oppo तक पहुँचाने की कोशिश भी की।

दस्तावेज़ों का हुआ डाउनलोड और ट्रांसफर

मुकदमे के अनुसार, Shi ने कंपनी छोड़ने से केवल तीन दिन पहले 63 फाइलें डाउनलोड की। इन रिकॉर्ड्स को उन्होंने USB ड्राइव में ट्रांसफर कर दिया, ताकि कंपनी छोड़ने के बाद भी उनके पास सभी संवेदनशील जानकारी मौजूद रहे।

apple vs oppo

चोरी छुपाने की कोशिश…

कंपनी का कहना है कि Shi ने अपनी गतिविधियों को छुपाने के लिए इंटरनेट पर macbook डेटा को क्लियर करने और फाइल को खोलने से जुड़े सर्च भी किए। Apple ने इन गतिविधियों को आधार बनाकर उन पर जानबूझकर चोरी को छुपाने के आरोप लगाए।

Oppo पर सहयोग का आरोप

Apple का दावा है कि Oppo को Shi की गतिविधियों की जानकारी थी और उन्होंने इसे बढ़ावा भी दिया। Shi ने Oppo के VP को टेक्स्ट संदेश भेजकर बताया कि वह कंपनी के कई अधिकारियों से संभव जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रह है । इससे पता चलता है कि Oppo भी इस मामले में शामिल था।

Shi की भूमिका को लेकर उठ रहे सवाल

Chen Shi पहले कंपनी में Sensor System Architect थे। वहाँ पर वह ECG Sensor टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे थे।
अब Apple छोड़ने के बाद वह Oppo में Sensing Technology Team को लीड कर रहे हैं। नई कंपनी में भी वह हेल्थ और सेंसर से जुड़ी नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं।

Apple का यह मुकदमा टेक कंपनियों के सीक्रेट्स और टेक्नोलॉजी की सुरक्षा को लेकर चर्चा में है। अगर कोई कर्मचारी कंपनी की गुप्त जानकारी चुराकर दूसरी कंपनी को देता है, तो उसके खिलाफ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें : TikTok भारत में वापसी? ओपन हो रही वेबसाइट, शुरू हुईं अटकलें

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment