---Advertisement---

Apple जल्द खोलेगा चौथा इंडिया स्टोर, पुणे में होगा iPhone 17 से पहले लॉन्च

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
apple new store Pune India

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple भारत में लगातार अपनी मौजूदगी मज़बूत कर रहा है। मुंबई और दिल्ली के बाद कंपनी ने हाल ही में बेंगलुरु में स्टोर खोले जाने का ऐलान किया था और अब इसकी चौथी रिटेल स्टोर की घोषणा हो चुकी है। पुणे के Koregaon Park में 4 सितंबर को Apple Store खोला जाएगा। यह लॉन्चिंग iPhone 17 सीरीज़ के डेब्यू से ठीक पहले हो रही है, जिससे ग्राहकों में उत्साह और बढ़ गया है।

पुणे में खुलेगा नया स्टोर

पुणे का नया Apple Koregaon Park स्टोर कंपनी की भारत में चौथी रिटेल एंट्री है। इसका उद्घाटन 4 सितंबर 2025 को होने जा रहा है। यह स्टोर पुणे के Koregaon Park इलाके में खोला जाएगा, जो पहले से ही शहर का प्रीमियम हब माना जाता है। इससे पहले Apple ने अपने रिटेल स्टोर मुंबई के BKC, दिल्ली के Saket और हाल ही में बेंगलुरु के Phoenix Mall of Asia में खोले हैं। पुणे का यह स्टोर Apple की बढ़ती भारतीय मौजूदगी को और मज़बूत करेगा। ग्राहकों को अब सीधे कंपनी से खरीदारी और एक्सपर्ट सर्विस का अनुभव मिलेगा।

APPLE STORE IN PUNE

iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च से पहले तैयारी

टेक वर्ल्ड की नज़रें अब iPhone 17 सीरीज़ पर टिकी हुई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो Apple 9 सितंबर 2025 तक इसका लॉन्च इवेंट कर सकता है। लॉन्च के कुछ दिन बाद यानी सितंबर के तीसरे हफ़्ते से, नए iPhone 17 मॉडल्स की सेल शुरू हो जाएगी। इन डिवाइस में कंपनी का लेटेस्ट iOS 26 प्री-इंस्टॉल्ड होगा। इस बार ऐपल नए सॉफ़्टवेयर अनुभव के साथ ग्राहकों के सामने आने की तैयारी में है।

पुणे स्टोर में क्या होगा अलग?

कंपनी पुणे के नए Apple Koregaon Park स्टोर में यूज़र्स को पूरे ऐपल इकोसिस्टम का एक्सपीरियंस देगी। यहाँ ग्राहक iPhones, iPads, MacBooks और Apple Watch जैसे लेटेस्ट डिवाइस को नज़दीक से ट्राय कर पाएंगे। Apple की स्पेशल टीम में स्पेशलिस्ट, क्रिएटिव्स, जीनियस और बिज़नेस एक्सपर्ट्स शामिल होंगे जो आपको हर स्टेप पर गाइड करेंगे।

इसके अलावा स्टोर में Today at Apple Sessions भी आयोजित किए जाएँगे जो ग्राहको के लिए खास हो सकते हैं। इन फ्री वर्कशॉप्स में फोटोग्राफी, म्यूज़िक, आर्ट और कोडिंग जैसे क्रिएटिव टॉपिक्स पर ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका पीछे का उद्देश्य ग्राहकों के स्किल्स और क्रिएटिविटी बढ़ाने को लेकर है।

कैसा होगा इसका डिज़ाइन और लुक?

Apple ने इसके लिए बैरिकेड डिज़ाइन तैयार किया है। देखने में यह काफ़ी आकर्षक है। इसका थीम लाइव्ली और प्रीमियम लगता है। इस डिज़ाइन की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें प्रेरणा भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर से ली गई है। डिज़ाइन बिल्कुल वैसा ही है जैसा हाल ही में खुले बेंगलुरु स्टोर के लिए इस्तेमाल किया गया था। Apple इसे भारत की कला और संस्कृति से जोड़कर पेश कर रहा है।

मुंबई और दिल्ली के बाद बेंगलुरु और अब पुणे में नया स्टोर iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च से पहले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यह यूज़र्स को अच्छा अनुभव देने के साथ कंपनी के रिटेल नेटवर्क को मज़बूत करेगा।

यह भी पढ़ें : Google का Veo 3 वीडियो AI अब फ्री यूज़र्स के लिए उपलब्ध, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment