Apple अगले महीने अपने Apple Intelligence AI सूट में ChatGPT GPT-5 का सपोर्ट जोड़ने की तैयारी कर रहा है। यह अपडेट iOS 26, iPadOS 26 और macOS Tahoe 26 में रोलआउट होगा, जिससे Siri, Visual Intelligence और Writing Tools को और एडवांस क्षमताएं मिलेंगी।
GPT-5 इंटीग्रेशन अपडेट
अभी Apple Intelligence में ChatGPT का GPT-4o मॉडल चल रहा है। GPT-5 से जुड़े अपडेट iOS 26, iPadOS 26 और macOS Tahoe 26 पर सितंबर में आएगा। बताते चले कि visionOS 26 से संबंधित अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
क्या होगा Apple Intelligence में ChatGPT का रोल?
Visual Intelligence फीचर की मदद से iPhone 16 सीरीज से यूज़र को उनके आस-पास की जानकारी मिलेगी। वही Siri के जरिए अब कॉम्प्लेक्स सवालों के जवाब मिल सकेंगे। Chatgpt की मदद से यूज़र्स किसी भी डॉक्यूमेंट और फोटो से जुड़ा टास्क पूरा कर सकते हैं। यही नहीं Writing Tools के जरिए टेक्स्ट लिखना, री-राइट करना या फिर एक्सपैंड करना यह सब संभव है।
GPT-5 क्या बदलाव लाएगा?
GPT-5 अपडेट से ऐपल यूज़र्स को बेहतर राइटिंग, मैथ्स, कोडिंग और हेल्थ रिस्पॉन्स मिलेगा। GPT-5 से यूनिफाइड रीजनिंग कैपेबिलिटी फीचर के चलते अब आप और जटिल सवाल पूछ सकते हैं। इस वर्जन में ज्याद नॉलेज और संदर्भ समझने की क्षमता मिलेगी।

GPT-5 अब वेबसाइट, डेस्कटॉप, मोबाइल और API पर उपलब्ध होगा। Apple Intelligence में सितंबर से GPT-5 जोड़ा जाएग। यूज़र्स को पहले की तरह स्पष्ट अनुमति देनी होगी। Siri और Visual Intelligence फीचर्स की बात करें तो वो अब और पावरफुल होंगे। OpenAI के अनुसार GPT-5 में रीजनिंग और मल्टी-टास्किंग से जुड़ी गतिविधियों में पहले मॉडल की तुलने में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
Apple का GPT-5 इंटीग्रेशन ऐपल इंटेलिजेंस को और पावरफुल बनाएगा, जिससे यूज़र्स न सिर्फ तेज़ और सटीक जवाब पाएंगे, बल्कि मुश्किल क्वेरीज़, डॉक्यूमेंट वर्क और विज़ुअल इनफॉर्मेशन भी बेहतर तरीके से हैंडल कर सकेंगे। यह अपडेट AI को Apple डिवाइस का और भी इंटीग्रेटेड और पर्सनल असिस्टेंट बना देगा।
यह भी पढ़ें : Galaxy फैंस के लिए सरप्राइज! One UI 8 Beta अब और डिवाइस में