---Advertisement---

iOS 26.1 जल्द आ रहा है, iPhone यूज़र्स को मिलेंगे कई नए फीचर्स

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
iOS 26.1 Update इमेज क्रेडिट- TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple बहुत जल्द अपना नया अपडेट iOS 26.1 जारी करने वाला है। कंपनी ने इसका Release Candidate (RC) वर्ज़न कुछ डेवलपर्स और टेस्टर्स को दे दिया है, जिससे साफ है कि फाइनल अपडेट अब ज़्यादा दूर नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि यह अपडेट नवंबर की शुरुआत में आम यूज़र्स के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा।

इस बार iOS 26.1 में Apple ने कुछ बड़े बदलाव किए है। सबसे बड़ा बदलाव फोन की विजुअल सेटिंग में देखने को मिलेगा। नया Liquid Glass फीचर यूज़र्स को सिस्टम बैकग्राउंड की ट्रांसपेरेंसी बदलने की सुविधा देगा। इससे फोन का लुक थोड़ा अलग और कस्टमाइज्ड लगेगा। हालांकि यह कोई बहुत बड़ा डिजाइन बदलाव नहीं है, लेकिन जो यूज़र्स अपने फोन को पर्सनल लुक देना पसंद करते हैं, उनके लिए यह फीचर मज़ेदार रहेगा।

अलार्म और टाइमर

अलार्म और टाइमर में भी Apple ने छोटा लेकिन जरूरी बदलाव किया है। अब यूज़र को अलार्म बंद करने के लिए सिर्फ टैप नहीं बल्कि स्लाइड करना होगा। यह फीचर इसलिए जोड़ा गया है ताकि गलती से अलार्म बंद न हो जाए। छोटे-छोटे ऐसे सुधार ही रोजमर्रा के इस्तेमाल में फर्क लाते हैं।

iOS 26.1

लॉक स्क्रीन और Apple Music में भी कुछ उपयोगी अपडेट आए हैं। अब यूज़र चाहें तो लॉक स्क्रीन से कैमरा शॉर्टकट को बंद कर सकते हैं, जिससे गलती से कैमरा खुलने की परेशानी नहीं रहेगी। वहीं Apple Music में अब गाने बदलना और भी आसान होगा क्योंकि कंपनी ने स्वाइप जेस्चर जोड़ा है। ये दोनों अपडेट यूज़र इंटरफेस को स्मूद बनाएंगे।

Apple TV ऐप में बदलाव

Apple TV ऐप में भी बदलाव किया गया है। इसका नया नाम और आइकॉन पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही iOS 26.1 में कई नई भाषाओं का सपोर्ट जुड़ने की संभावना है जैसे डेनिश, जापानी, टर्किश और पुर्तगाली। इन भाषाओं को AI-पावर्ड Live Translation फीचर में शामिल किया जाएगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय यूज़र्स को फायदा होगा। हालांकि भारत में इसका बड़ा असर फिलहाल देखने को नहीं मिलेगा।

सुरक्षा से जुड़े अपडेट

सुरक्षा के लिहाज से भी iOS 26.1 अहम अपडेट साबित हो सकता है। इसमें अब छोटे-छोटे सिक्योरिटी पैच अपने आप इंस्टॉल होंगे, ताकि यूज़र का डेटा और सिस्टम हमेशा सुरक्षित रहें। यह पुराने Rapid Security Response सिस्टम को रिप्लेस करेगा। Apple लगातार अपने सॉफ्टवेयर को ज़्यादा सुरक्षित और स्थिर बनाने की दिशा में काम कर रहा है, और यह अपडेट उसी का हिस्सा है।

कुल मिलाकर iOS 26.1 अपडेट में बहुत बड़े बदलाव तो नहीं मिलते, लेकिन यूज़र एक्सपीरियंस और सिक्योरिटी को बेहतर बनाता है। पुराने iOS वर्ज़न की तुलना में इसमे असरदार सुधार किए गए हैं। अगर आपका iPhone इस अपडेट को सपोर्ट करता है, तो इसे ज़रूर इंस्टॉल करें क्योंकि यह डिवाइस की परफॉर्मेंस और सुरक्षा दोनों को मजबूत बनाएगा।

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! फ्री में मिलेगा ₹35,100 का Google AI Pro सब्सक्रिप्शन, ऐसे करें क्लेम

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment