Apple ने भारत में अपना ‘Live Video Shopping’ फीचर लांच कर दिया है। इस फीचर की मदद से अब यूज़र्स सीधा एक्सपर्ट्स से वीडियो कॉल पर Apple प्रोडक्ट्स की शॉपिंग से संबंधित कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Live Video Shopping फीचर के तहत सेवा का समय सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 से शाम 7 बजे तक का निर्धारित किया गया है। इस के ज़रिए iPhone 16 Pro और Max की खरीदारी यूज़र्स के लिए अब और आसान हो गई है। सबसे खास बात ये है कि ये एक तरफा वीडियो कॉल होगी यानि यूज़र्स की सुविधा के लिए वो सिर्फ ऑडियो कॉल के द्वारा बात कर सकते हैं और दूसरी ओर से एक्सपर्ट्स वीडियो कॉल पर उपलब्ध रहेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि इसी के साथ भारत इस सुविधा का लाभ उठाने वाला दूसरा देश बन गया है। यह फीचर सभी ब्रांड्स पर काम करेगा जिसका मतलब ये हुआ कि अगर आपके पास Apple का डिवाइस न भी हो तो चिंता की कोई ज़रूरत नहीं! आप इस सेवा का उपयोग किसी भी स्मार्टफोन या कंप्यूटर से कर सकते हैं।
इससे साफ़ पता चलता है कि Apple भारत में अब सिर्फ ऑनलाइन या iPhone बेचने तक सीमित नहीं रहना चाहती और शायद आगे चलकर और नए Apple Stores भी खोलने की रणनीति बना रही है। जैसे जैसे भारत में इनके प्रोडक्ट्स को लेकर माँग बढ़ती जा रही है Apple अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर सेवा के साथ ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर्स तक पहुँचाने के प्रयास में लगी हुई है।
Apple की Live Video Shopping सर्विस से जुड़ी सुविधाएं:
Apple एक्सपर्ट्स से घर बैठे राय लें
सबसे मुख्य सुविधा अब आपके लिए ये होगी कि आपको Apple Store जाने की ज़रूरत नहीं बल्कि आप अपने घर से ही Apple स्पेशलिस्ट से Live Video Shopping फीचर के द्वारा वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।
Live Video Shopping से पुराने iPhone को कर सकते हैं ट्रेड-इन
अब यूज़र्स अपना कोई भी Apple का पुराना डिवाइस देकर नया iPhone बड़ी छूट के साथ खरीद सकते हैं।
EMI और फाइनेंसिंग प्लान की जानकारी उपलब्ध
यदि आपके लिए नया डिवाइस एक साथ खरीदना मुश्किल हो रहा है तो आपको Live Video Shopping सुविधा के तहत आसान किस्तों में खरीदने के विकल्प भी समझाए जाएँगे।

चुनें सही एक्सेसरीज़
आपको Apple के एक्सपर्ट द्वारा किस डिवाइस के लिए कौन-सी एक्सेसरीज़ जैसे केस, चार्जर, AirPods आदि सबसे उपयुक्त होगी, इसकी जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी।
Today at Apple ट्यूटोरियल्स
अगर यूज़र्स को डिवाइस चलाना, फ़ीचर्स सीखना, या फिर कोई क्रिएटिव स्किल्स जैसे फ़ोटो एडिटिंग आदि समझना होगा तो अब वो अब सब कुछ वीडियो कॉल पर मुमकिन है।
iPhone 16 सीरीज़ और नई डिवाइसेज़ का डेमो
Apple यूज़र्स iphone 16 Pro या Pro Max खरीदने से पहले, एक्सपर्ट से लाइव फीचर डेमो देख सकते हैं और अपने अनुसार जो मॉडल सही लगे वो चुन सकते हैं।
किसी भी डिवाइस से करे एक्सेस
इस सर्विस का लाभ आप किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल करके जैसे iphone , Android फ़ोन, लैपटॉप आदि से उठा सकते हैं। कुल मिलाकर Apple का नया Live Video Shopping फीचर यूज़र्स के लिए बिना किसी स्टोर विजिट के ऑनलाइन खरीदारी को ना सिर्फ़ इंटरैक्टिव बल्कि भरोसेमंद भी बना रहा है।
यह भी पढ़ें : Acer Nitro Lite 16 लॉन्च — गेमिंग की दुनिया में भूचाल!