Apple एक ऐसे फीचर्स को लाने की तैयारी में जुटा हुआ है जिसका स्क्रीन हाथों से नहीं बल्कि आंखों से आसानी से स्क्रॉल कर पाएंगे। लेकिन आपको बता दे कि यह सुविधा कहीं नहीं मिलेगी यह सुविधा केवल मिलेगी Vision Pro अपडेट में जो कि उसका हिस्सा है और इसे तब पेश किया जाएगा जब जून में Apple का एनुअल डेवलपमेंट इवेंट कराया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार Vision Pro पहले से भी ज्यादा एडवांस और हाई टेक्नोलॉजी के साथ बना हुआ है और जिससे यूजर किसी भी आइटम को आसानी से देख और उंगलियों से पिंच करके चीज बदल सकता है लेकिन आने वाला एक नया फीचर जो पूरी तरह से हैंडफ्री का अनुभव देता है।
मतलब साफ है कि इसमें आपको हाथों या फिर उंगलियों की जरूरत नहीं पड़ेगी। चाहे मेनू बार को ओपन करना हो या चाहे एप्स को स्क्रॉल करना हो इसमें उंगलियों की जरूरत बिल्कुल नहीं पड़ेगी केवल आंखों की पड़ेगी।
Apple के सभी अप्पिकेशन मे लॉन्च ?
Apple इस फीचर्स को Vision Pro के सभी ऐप्स में लागू करने की प्लानिंग कर रहा है साथी थर्ड पार्टी एप्स डेवलपर के लिए भी ऐसे टूल्स उपलब्ध कराने की तकनीक भी लाया जा रहा है जिससे की ऐप्स में इस तकनीक को आसानी से शामिल किया जा सके। लेकिन इसे अच्छा बनाने के लिए हर एक कोशिश की जा रही है।
मतलब कि यह हाई टेक्नोलॉजी तो होगी लेकिन इसकी कॉस्ट भी थोड़ी ज्यादा होगी। इस मामले पर कंपनी ने यह भी कहा है कि,इसे अच्छे से बनाया जाएगा चाहे इसकी बिक्री सीमित हो।
स्क्रॉलिंग की नहीं पड़ेगी जरूरत
इस फीचर की सबसे शानदार बात यह है कि इसमें आपको आई स्क्रॉलिंग तो मिल ही रहा है लेकिन इसमें और भी ऐसी सुविधा मिल रही है जो कि आपका काम और आपकी एंजॉयमेंट को और भी ज्यादा मजेदार कर देगा।

इसमें आपको बहुत से बदलाव देखने को मिलेगा जैसे कि, आप किसी भी डिजिटल कंटेंट को बड़ा करके देख सकते हैं। मतलब यह है कि आप किसी भी जानकारी को अच्छे से पढ़ सकते हैं।
9 जून को दिखाई जाएगी झलक
लेकिन अब तक एप्पल ने इन बदलावों को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।लेकिन ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि 9 जून को हो रहे इवेंट में दिखाया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, XR हेडसेट पर APPLE और SAMSUNG दोनों मिलकर काम कर रहे हैं।उम्मीद यह भी है कि,इसमें GEMINI का इंटीग्रेशन भी दिखाया जा सकता है।जो आगे चलकर स्मार्ट और वर्चुअल के अनुभव को और भी शानदार बना देगा।
यह भी पढ़े: Samsung Galaxy M06 5G की कीमत घटी! 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ सिर्फ ₹7,999 में खरीदें