iPhone 17 की लॉन्चिंग के बाद अब सबकी नज़रें Apple के October Event 2025 पर टिकी हैं। उम्मीद है कि इस बार कंपनी M5 powered iPad Pro, नया AirTag 2, और Vision Pro का अपडेट पेश करेगी। चलिए जानते हैं कब हो सकता है यह इवेंट और क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।
Apple हर साल अपने October Event का तरीका बदलता रहता है। कभी कंपनी एक लाइव लॉन्च इवेंट करती है, तो कभी बस प्रेस रिलीज़ और वीडियो के ज़रिए नए प्रोडक्ट्स की घोषणा करती है।
उदाहरण के तौर पर, 2021 में Apple ने 18 अक्टूबर को M1 MacBook Pro, AirPods 3 और HomePod mini के नए कलर लॉन्च किए। 2022 में उसी तारीख को M2 iPad और Apple TV 4K को बिना किसी लाइव इवेंट के सिर्फ प्रेस रिलीज़ से पेश किया गया। इसी तरह 2023 में कंपनी ने फिर एक शानदार Scary Fast लाइव इवेंट किया, जिसमें M3 MacBook Pro और iMac लॉन्च हुए।
2024 में Apple ने फिर से कोई लाइव शो नहीं किया बल्कि वीडियो इंट्रोडक्शन और प्रेस रिलीज़ से प्रोडक्ट्स पेश किए। इन सभी पैटर्न्स को देखते हुए यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि 2025 में Apple दोबारा एक लाइव इवेंट करने की तैयारी में है, जो अंदाज़न से 30 अक्टूबर के बीच हो सकता है।
October Event: इस बार क्या-क्या लॉन्च हो सकता है?
इस बार के Apple October Event में कई ज़बरदस्त प्रोडक्ट्स लॉन्च होने की उम्मीद है। सबसे पहले बात करें M5 पावर्ड iPad Pro की, तो यह अब तक का सबसे तेज़ और पावरफुल iPad माना जा रहा है। यह प्रोफेशनल यूज़र्स और क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा अपग्रेड हो सकता है।

इसके अलावा कंपनी AirTag 2 भी पेश कर सकती है, जिसमें पहले से बेहतर रेंज के साथ ज़्यादा सही लोकेशन ट्रैकिंग और Find My फीचर में सुधार देखने को मिलेगा।
वहीं Updated Vision Pro में यूज़र्स को रियल और वर्चुअल वर्ल्ड का भी शानदार अनुभव मिल सकता है। इसके साथ ही Apple अपने Smart Home Devices लाइनअप में भी कुछ नए अपडेट ला सकता है, जैसे कि नया HomePod या Apple TV का अपग्रेडेड वर्ज़न देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर, यह इवेंट Apple फैंस के लिए एक टेक्नोलॉजी से भरा सरप्राइज़ बॉक्स होगा।
प्री-ऑर्डर और सेल की तारीखें
अगर Apple पिछले पैटर्न को फॉलो करता है, तो 7 नवंबर 2025 से प्री-ऑर्डर्स और शिपिंग या रिटेल सेल एक हफ्ते बाद शुरू हो सकते हैं ।
लेखक के विचार
Apple हर साल टेक इंडस्ट्री में अपनी इनोवेशन से नई लहर पैदा करता है। इस बार सबकी नज़रें M5 चिप के साथ आने वाले iPad Pro पर है। साथ ही AirTag 2 और Vision Pro अपडेट भी Apple के इकोसिस्टम को मज़बूत कर सकते हैं।
अगर Apple इस बार भी ‘Scary Fast‘ जैसे किसी स्पेशल थीम के साथ October Event करता है, तो फैंस के लिए अक्टूबर के आख़िरी दिन बेहद रोमांचक होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : OpenAI ने GPT-5 Instant अपडेट किया, संवेदनशील बातचीत में अब देगा बेहतर और सुरक्षित जवाब