सऊदी में रह रहे Apple लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दरअसल Apple आधिकारिक तौर पर अपना ऑनलाइन स्टोर सऊदी अरब में खोलने की घोषणा कर दी है | इसी के साथ अरबी भाषा का ख़ास ध्यान रखते हुए वेबसाइट और एप्पल स्टोर दोनों इसका समर्थन करते हैं जिससे की लोकल यूज़र्स के लिए अब इसे इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाएगा | अच्छी खबर ये भी है की अब सऊदी में रह रहे Apple यूज़र्स वेबसाइट और Apple स्टोर का सीधा इस्तेमाल करते हुए प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं
कस्टमाइज़ेशन और फ्री एनग्रेविंग की सुविधा

Apple के मैक को सीटीसी यानी की कॉन्फ़िगर -टू- आर्डर की सुविधा मिलेगी जहाँ पर रैम , स्टोरेज आदि को कस्टमाइज करवाने के ऑप्शन के साथ साथ एप्पल वाच के केस और उसके बैंड को पर्सनलाइज़ करने का ऑप्शन भी दिया जाएगा | इससे यूज़र्स के लिए ये सारे ऑप्शन आसान हो जाएंगे | Apple यूज़र्स फ्री एनग्रेविंग का भी फ़ायदा उठा सकेंगे जहाँ पर अंग्रेजी और अरबी दोनों भाषाओँ के साथ एप्पल पॉड्स ,एप्पल पेंसिल और एयर टैग जैसे प्रोडक्ट्स में एनग्रेविंग भी करवा सकते हैं जिसमे इमोजी, नंबर्स या फिर टेक्स्ट अपने अनुसार डलवा सकते हैं | ये विकल्प कस्टमाइज करवाने में खासा मददगार होगा |
APPLE केयर + और ट्रेड इन भी शामिल
Apple केयर + और ट्रेड इन का विकल्प सामने रखते हुए यूज़र्स को सेफ्टी और लम्बी वारंटी का फ़ायदा मिलेगा और इसक साथ वो पुराने एप्पल डिवाइस को एक्सचेंज कर सकते हैं | समय समय पर अपने गैजेट्स को अपग्रेड करवाने वाले यूज़र्स के लिए ये सही काफी फायदेमंद साबित होगा |
“बाय नाउ पे लेटर” का विकल्प भी मौजूद

इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके 0% ब्याज पर 4 आसान किश्तों में अपना क़र्ज़ चुका सकते हैं | चैट और कॉल सपोर्ट को ध्यान में रखते हुए डिवाइस का पर्सनल सेटप, iOS स्विचिंग और सेल्युलर एक्टिवेशन भी Apple टीम के साथ जुड़कर करवा सकते हैं |
ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपीरियंस बिलकुल आसान
अरबी भाषा के सपोर्ट की वजह से ऑनलाइन ऑर्डर्स ट्रैक करना हो या फिर कुछ सेव ये सब कुछ यूज़र्स अब Apple ऐप और उसके वेबसाइट के ज़रिये आसानी से कर सकेंगे |
इसी के साथ आने वाले समय में ऑफलाइन स्टोर्स भी खुल जाएंगे जो की ग्राहकों के लिए काफी किफायती कदम होगा | कुल मिलकर ये लांच सऊदी के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है | पर्सनलाइजेशन से लेकर किश्त का विकल्प लोगो के लिए बड़ी आसानी प्रदान करेगा | वहां के टेक यूज़र्स के लिए शानदार सौगात है|
यह भी पढ़ें: ChatGPT को मिल रहे हैं हर दिन 2.5 बिलियन प्रॉम्प्ट, क्या बनेगा नया Google?










