---Advertisement---

Apple ने लॉन्च किया नया डेटासेट, टेक्स्ट से इमेज एडिट करना अब होगा आसान

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
AI Apple Image Editor इमेज क्रेडिट- TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए एक नया डेटासेट जारी किया है, जिसका नाम है Pico-Banana 400K। इसमें करीब 4 लाख इमेज एडिट जोड़े शामिल हैं। इसका पीछे का मकसद ऐसे AI मॉडल बनाना है जो सिर्फ टेक्स्ट कमांड से फोटो एडिट करना सीख सकें। अगर आप लिखेंगे ‘ऐपल को येलो कर दो’, तो AI आपके लिए वही इमेज एडिट कर दे।

डेटासेट क्या है?

Apple का यह डेटासेट फोटो एडिटिंग के 35 तरह के बदलावों को दिखाता है जैसे रंग बदलना, लाइट एडजस्ट करना, टेक्स्ट हटाना या नया जोड़ना आदि।

हर जोड़ी में एक असली फोटो और उसका एडिटेड वर्जन है। इससे डेवलपर्स यह सीख सकते हैं कि AI को किस तरह सिखाया जाए ताकि वह इंसान जैसा एडिट कर पाए।

क्यों बनाया गया?

Apple का कहना है कि अब तक ओपन-सोर्स इमेज एडिटिंग डेटासेट की कमी थी। कंपनी चाहती है कि रिसर्चर और डेवलपर आसानी से अपने AI मॉडल को ट्रेन कर सकें।

Apple Banana इमेज क्रेडिट- TechBiz9

बता दें, यह डेटासेट नॉन-कमर्शियल उपयोग के लिए है। इसे सिर्फ रिसर्च के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, बिज़नेस के लिए नहीं।

कहाँ मिलेगा?

Pico-Banana 400K डेटासेट GitHub पर फ्री में उपलब्ध है। यह उन लोगों के लिए है जो टेक्स्ट-टू-इमेज एडिटिंग या जनरेटिव AI पर काम कर रहे हैं।

इसमें ‘single edit’, ‘multi edit’ और ‘preference pair’ जैसी कई कैटेगरी हैं ताकि मॉडल को अच्छे और कमजोर एडिट्स में फर्क करना सिखाया जा सके।

चुनौतियाँ क्या हैं?

Apple ने माना है कि कुछ एडिट्स अभी भी मुश्किल हैं। जैसे किसी फोटो में साइनबोर्ड का टेक्स्ट बदलना या ऑब्जेक्ट को सही जगह पर रखना। इसलिए यह डेटासेट परफेक्ट नहीं है, लेकिन रिसर्च के लिए यह बहुत काम का है।

मेरी राय

मुझे लगता है यह कदम बहुत अच्छा है। अब रिसर्चर और डेवलपर के पास एक बड़ा और भरोसेमंद डेटासेट है।
पहले ऐसे डेटासेट सिर्फ बड़ी कंपनियों के पास होते थे, जो पब्लिक को नहीं मिलते थे।

Apple का यह कदम ओपन AI रिसर्च को आगे बढ़ाएगा। हाँ, अभी इसमें सुधार की जरूरत है, लेकिन फिलहाल यह शुरुआत काफी मजबूत है।

यह भी पढ़ें: OpenAI अब ChatGPT में दिखा सकता है आपकी पसंद के एड्स

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment