---Advertisement---

Apple Public Beta Version: macOS 26, iPadOS 26, watchOS 26 में तगड़ा अपडेट !

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple ने हाल ही में अपने macOS 26, iPadOS 26 और watchOS 26 के पहले Public Beta Version लांच कर दिए हैं। अब आप सोच रहे होंगे की इस बार इसमें नया क्या है? तो हम आपको बता दें कि लांच हुए वर्जन में कंपनी ने सभी सिस्टम में Liquid Glass डिज़ाइन को शामिल किया है। macOS और iPadOS में अब Live Activities के साथ-साथ नया Control Center और AI-Shortcuts सपोर्ट का फीचर भी देखने को मिलेगा। ऐप अपडेट की बात करें तो आपको watchOS 26 में Workout Buddy और Notes app के अपडेटेड वर्जन मिलेंगे।

mac beta version

macOS 26 Public Beta क्या है खास?

macOS 26 Public Beta Version में आपको Liquid Glass डिज़ाइन अब Menu Bar, Dock और Widgets में मिलेगा। वही Live Activities की बात करें तो iphone की Live Activities अब mac के मेनू बार में देखी जा सकेंगी। Spotlight ऐप में एक नया इंटरफ़ेस जोड़ा गया है जिसकी मदद से Apps, Files, Shortcuts और Clipboard के लिए फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है। AI मॉडल की बात करे तो वो अब Shortcuts ऐप के द्वारा सपोर्ट किया जाएगा। साथ ही साथ Safari, Messages, Files और FaceTime को इस वर्जन में एक नए लुक में देखा जा सकता है। अब यूज़र्स Messages में Chat Backgrounds और Live Translation जैसे फीचर का फ़ायदा उठा सकेंगे।

iPadOS 26 Public Beta की खासियत

आइए अब हम आपको बताते हैं की IPadOS 26 Public Beta में क्या कुछ नया पाया जाएगा। सबसे पहले इसमें
नया Window Management सिस्टम इनस्टॉल किया गया है जहाँ पर यूज़र्स को Multiple Windows को Resize और Remember करने का ऑप्शन दिया गया है। वहीं File folders को अब आप Dock में Pin कर सकते है।

ipad os beta version

macOS जैसा एक नया Menu Bar अब Active App Controls के साथ उतारा गया है। Live Activities की ओर बढ़ें तो वो अब iPad पर भी ट्रैक की जा सकेंगी क्यूंकि ये वर्जन इसे सपोर्ट करता है। मल्टीटास्किंग को यूज़र्स के लिए और आसान बना दिया गया है जहाँ पर Stage Manager से अलग एक आसान मल्टीटास्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

आइए इसे एक नज़र में समझे:

फीचरहाइलाइट्स
Liquid Glassट्रांसपेरेंट डिज़ाइन Dock और मेन्यू बार में
New Spotlightस्मार्ट सर्च + AI शॉर्टकट्स
Live ActivitiesiPhone ऐप एक्टिविटी मैक पर दिखेगी
Window System (iPad)मल्टी विंडो + ऑटो लेआउट
New Messagesचैट बैकग्राउंड + रियल-टाइम ट्रांसलेशन

watchOS 26 Public Beta Version में अपडेट

यहाँ पर सबसे पहले हेल्थ फीचर अपडेट की बात करेंगे दरअसल इस वर्जन पर Workout Buddy ऐप आपके पुराने डेटा को ध्यान में रखकर आपको मोटीवेट करेगा। सबसे खास बात ये है की इसमें Wrist Flick Gesture को जोड़ा गया है जिसकी मदद से यूज़र्स बिना टच किए अपनी स्मार्टवॉच को कंट्रोल कर सकते हैं।

apple watch beta version


Notes ऐप का इस्तेमाल अब आप सीधे Apple Watch पर कर सकते हैं। यही नहीं Control Centre और Passcode Keypad पर Liquid Glass डिजाइन का ट्रांसपेरेंट और ग्लासी टच भी जोड़ा गया है।

बताते चलें की ये सभी Beta Version अभी प्री-रिलीज़ हैं और इनमें कई प्रकार के बग्स और गड़बड़ियाँ भी हो सकती हैं। इसलिए ध्यान रहे कि यूज़र्स को अभी फ़िलहाल इन्हें अपने सेकंडरी डिवाइस पर ही इंस्टॉल करना चाहिए।

फीचरहाइलाइट्स
Liquid Glassकीपैड व कंट्रोल सेंटर में ग्लास इफेक्ट
Workout Buddyपर्सनल मोटिवेशन फीचर
Notes Appअब नोट्स देख/लिख सकते हैं
Wrist Flick Gestureहाथ घुमाकर स्मार्ट कंट्रोल

कुल मिलाकर Apple के नए Beta Version ने macOS 26, iPadOS 26 और watchOS 26 में डिज़ाइन और फ़ीचर दोनों का ध्यान रखते हुए इसे यूज़र्स के लिए और आसान बना दिया है। Liquid Glass डिज़ाइन, AI शॉर्टकट्स, और iPad में नया विंडो मैनेजमेंट इस बीटा वर्ज़न का यूजर एक्सपीरियंस की नज़र से बढ़िया अपग्रेडेशन है।

यह भी पढ़ें : Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोनों को नहीं मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट – देखें पूरी लिस्ट

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment