Apple लगातार अपने यूज़र्स को साइबर हमलों और स्पाइवेयर खतरों से बचाने के लिए कदम उठा रहा है। फ्रांस की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-FR ने पुष्टि की है कि 3 सितंबर को Apple ने फिर से कुछ यूज़र्स को Spyware Threat Notifications भेजीं। बता दें, यह इस साल की चौथी चेतावनी है। इससे साफ़ है कि Pegasus, Predator, Graphite और Triangulation जैसे एडवांस स्पाइवेयर टूल्स अभी भी एक्टिव हैं और खासतौर पर हाई-रिस्क यूज़र्स को टारगेट कर रहे हैं।
क्या है नया Spyware Threat Alert?
Apple ने 3 सितंबर को नए अलर्ट भेजे। यह इस साल का चौथा नोटिफिकेशन है। इससे पहले ऐसे नोटिफिकेशंस मार्च, अप्रैल और जून में भेजे गए थे। यूज़र्स की ये अलर्ट iMessage, उनके ईमेल और iCloud लॉगिन पर दिखाई देते हैं। ऐसे अलर्ट्स तभी भेजे जाते हैं जब आपके iCloud अकाउंट से जुड़े डिवाइस पर साइबर हमला होने का खतरा हो।
किन लोगों को टारगेट करते हैं ऐसे Spyware?
काफ़ी समय से देखा गया है कि ऐसे Spyware अक्सर हाई-रिस्क कैटेगरी के लोग जैसे पत्रकार, एक्टिविस्ट, वकील, राजनेता और सरकारी अधिकारी आदि को टारगेट करते हैं। कुछ समय पहले ही iPhone यूज़र्स को एक WhatsApp बग के चलते नो-क्लिक एक्सप्लॉइट का ख़तरनाक मामले देखने को मिला था। इसमें भी सिविल सोसाइटी से जुड़े लोगों को टारगेट बनाया गया था। हमलावरों का निशाना बड़े संस्थानों या रणनीतिक सेक्टर्स के मैनेजमेंट लेवल पर काम करने वाले लोगों पर रहता है।

सुरक्षा के लिए क्या करें?
Spyware Threat से अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। Spyware Threat से बचने के लिए साइबर सुरक्षा एजेंसियां द्वारा बताई गई कुछ अहम बातों को ध्यान में रखें। सबसे पहले, डिवाइस को हमेशा लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर वर्ज़न पर अपडेट रखना चाहिए और ऑटोमैटिक अपडेट्स व सिक्योरिटी पैच को ऑन रखना ज़रूरी है। कोशिश करें कि पर्सनल और प्रोफेशनल काम के लिए अलग-अलग डिवाइस का उपयोग करें।
Apple डिवाइस यूज़र्स के लिए Lockdown Mode का एक सेफ ऑप्शन देती है जिसे हमेशा ऑन रखें। इसके अलावा, रोज़ाना डिवाइस को रीस्टार्ट करने से भी संभावित स्पाइवेयर गतिविधियों में बाधा पड़ती है। यूज़र्स संदिग्ध लिंक्स या अटैचमेंट्स पर क्लिक करने से बचें। हमेशा मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही, ऐप्स सिर्फ ट्रस्टेड सोर्सेज जैसे App Store से ही इंस्टॉल करें।
Apple के नए अलर्ट से साफ़ है कि Spyware Threat अब भी गंभीर खतरा बने हुए हैं। फ्रांस समेत कई देशों में हाई-प्रोफाइल लोगों को टारगेट किया जा रहा है। ऐसे में Apple लगातार यूज़र्स को सावधान रहने की चेतावनी दे रहा है।
यह भी पढ़ें : Prime यूज़र्स ध्यान दें! Amazon Family मॉडल से बदले नियम, अब ऐसे होगी शेयरिंग











