---Advertisement---

Apple Store Saudi लॉन्च पर यूज़र्स को मिला खास Wallpaper Tool !

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
custom logo saudi apple

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

हाल ही में Apple ने 21 जुलाई को अपने नए ऑनलाइन स्टोर को सऊदी अरब में लांच किया था। इस स्टोर के शुरुआत के साथ ही Apple ने सऊदी अरब के आधिकारिक वेबसाइट पर एक ऑनलाइन कस्टम वॉलपेपर टूल भी लांच किया।

माना जा रहा है कि ये Apple की ओर से ऑनलाइन स्टोर के सेलिब्रेशन के रूप में यूज़र्स के लिए लाया गया एक लिमिटेड फीचर है। वॉलपेपर टूल को अरबी थीम और अरबी अक्षरों में प्रस्तुत किया गया है ताकि लोकल लोग आसानी से इसे भाषा में इस्तेमाल कर सके।

ऑनलाइन कस्टम वॉलपेपर टूल फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो ये लिमिटेड हैं। इन टूल्स का प्रयोग करके यूजर्स Apple लोगो को कुल 5 अलग-अलग रंगों में बदल सकते हैं। जैसे की बैंगनी, गुलाबी, लाल, हरा और नीला। इसी के साथ बैकग्राउंड कलर्स को भी बदला जा सकता है।

apple saudi logo

इनमे यूज़र्स को बैंगनी, गुलाबी, पीला, हरा और नीला रंगों का विकल्प दिया गया है। प्रीसेट वॉलपेपर की बात करें तो वो भी उपलब्ध है। जिसमे अलग-अलग तरह के जैसे रेड-ऑन-येलो जैसे ऑप्शंस का इस्तेमाल किया जा सकता है।

डाउनलोड कैसे करें ?

कस्टम वॉलपेपर को डाउनलोड करने के लिए Apple के अलग अलग डिवाइस के अनुसार आपको विकल्प मिलेंगे। iPhone, iPad और MacBook का इस्तेमाल करके यूज़र्स इन्हें अलग साइज़ में डाउनलोड कर सकते हैं। इन कस्टम वॉलपेपर का साइज डिवाइस के अनुसार बदलता है।

इनमें से जिस डिवाइस का इस्तेमाल किया जाएगा वेबसाइट उसी के हिसाब से वॉलपेपर का साइज तय करती है और फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इस वॉलपेपर को सेव कर सकते हैं।

बताते चले की इससे पहले भी Apple इस यह के वॉलपेपर जारी कर चुका है उदाहरण के तौर पर जब मियामी में अपना स्टोर खोला था तब भी उन्होंने नेचर और फ्लोरल थीम वाले वॉलपेपर लांच किए थे।

इसी के साथ Apple ने सऊदी में अपने प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए थर्ड पार्टी रिटेलर्स की भूमिका को अब ख़त्म कर दिया। वहाँ रह रहे यूज़र्स अब सीधा Apple वेबसाइट और Apple स्टोर ऐप से कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते है।

सऊदी के यूज़र्स के सहूलियत के लिए कंपनी की ओर से उठाया यह एक ख़ास कदम माना जा रहा है। कस्टम वॉलपेपर की बात करें तो भले ही इसमें दिए गए विकल्प सीमित नज़र आते हैं मगर यूजर्स अपने पर्सनल टच का इस्तेमाल करके इसे अपने अनुसार बदल सकते हैं।

यह भी पड़ें : Huawei का नया Huawei M-Pencil Pro लॉन्च, जानिए इसकी खूबियाँ

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment