---Advertisement---

iPhone 2028 Leak: Tandem OLED Display से बदल जाएगा सबकुछ!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
tandem OLED

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Apple अपने आने वाले iPhones के लिए एक नई और एडवांस डिस्प्ले तकनीक पर काम कर रहा है, जिसे Tandem OLED कहा जाता है। चर्चा है कि Apple इसे अपने iPhones में भी लाने की योजना बना रहा है। आपको बताते चले कि यह वही टेक्नोलॉजी है जो पहली बार 2024 के iPad Pro में इस्तेमाल हुई थी।

अब रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple इसे अपने iphones में 2028 तक लांच कर सकता है। यह डिस्प्ले न सिर्फ ज्यादा ब्राइट होगी, बल्कि बैटरी भी कम इस्तेमाल होगी, जिससे यूज़र्स को स्मूथ और पावरफुल अनुभव मिल सकेगा।

Tandem OLED डिस्प्ले क्या है?

Tandem OLED डिस्प्ले की बात की जाए तो यह तकनीक पहली बार iPad Pro 2024 में देखी गई थी। इसमें दो OLED पैनल एक-दूसरे के ऊपर लगाए जाते हैं। इसका फ़ायदा यह होता है कि इससे ब्राइटनेस ज्यादा मिलती है वही पॉवर की खपत कम होती है।

Apple की टेस्टिंग जारी

Apple इस समय iPhone के लिए simplified tandem OLED का इवैल्यूएशन कर रहा है। जिससे नए डिज़ाइन में पहले पैनल में Red और Green subpixels इस्तेमाल किए जाएँगे और दूसरे पैनल में केवल Blue subpixels का उपयोग हो सकता है। माना जा रहा है कि इस बार इससे तकनीक सरल और शायद सस्ती हो सकती है।

कौन बना रहा यह डिस्प्ले?

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि LG Display ने पहले ही Apple को simplified tandem OLED डिस्प्ले का प्रस्ताव दिया था। वही सूत्रों के अनुसार कंपनी की Samsung Display से भी बातचीत जारी है।

OLED DISPLAY TANDEM

Tandem OLED कब आएगा?

इसके आने की बात करे तो Apple की डिवेलपमेंट-साइकल आमतौर पर 2 साल की होती है। रिपोर्ट के अनुसार, 2028 तक Tandem OLED वाला पहला iPhone आ सकता है। वही यह बात भी सामने आई है कि यह फीचर सिर्फ Pro मॉडल्स में देखने को मिलेगा।

क्या होगा ख़ास?

Tandem OLED डिस्प्ले की खासियत की बात करें तो ये सबसे ज़्यादा ब्राइट डिस्प्ले के तौर पर सामने आ सकता है।इससे बैटरी भी कम खर्च होगी। यह बहुत बेहतरीन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी और अभी तक की प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार सिर्फ आईफ़ोन Pro के लिए बनती जा सकती है।

कुल मिलाकर, Apple की Tandem OLED टेक्नोलॉजी iPhone यूज़र्स के लिए एक बड़ा बदलाव ला सकती है। अगर सब कुछ कंपनी के योजना के अनुसार रहा, तो 2028 तक हम iPhone के Pro मॉडल्स में यह एडवांस डिस्प्ले देख सकते हैं। बेहतर ब्राइटनेस और कम बैटरी खर्च के साथ एक शानदार विजुअल एक्सपीरियंस दे सकता है।

यह भी पढ़ें : Chrome में अब मिलेगा iPhone वाला Swipe! अभी करें एक्टिवेट!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment