---Advertisement---

Apple TV और एड्स का झमेला – क्या अब सीरीज़ देखते वक्त भी आएंगे विज्ञापन?

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Apple TV Ads

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप अपने Apple TV पर कोई मूवी या सीरीज़ देख रहे हों और बीच में अचानक विज्ञापन आ जाए, तो कैसा लगेगा? हाल ही में ऐसी चर्चाएँ तेज़ थीं कि Apple TV+ पर भी जल्द विज्ञापन आने वाले हैं। लेकिन अब खुद Apple के एक बड़े अधिकारी ने इन अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया है।

Apple ने साफ़ कहा अभी नहीं आने वाले एड्स!

Apple के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट Eddy Cue ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिलहाल Apple TV+ पर एड्स दिखाने का कोई प्लान नहीं है। उनका कहना था –

“अगर हम अपने सब्सक्रिप्शन प्राइस को बैलेंस रख पाएँ, तो दर्शकों को बीच में एड्स से परेशान करने की ज़रूरत नहीं है।”

इससे साफ़ है कि Apple फिलहाल बिना एड्स वाले अनुभव को बनाए रखना चाहता है।

बाकी प्लेटफॉर्म क्या कर रहे हैं?

अब ज़रा बाकी स्ट्रीमिंग ऐप्स की बात करें Netflix और Amazon Prime जैसे प्लेटफॉर्म पहले एड-फ्री थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने सस्ते प्लान में विज्ञापन जोड़ दिए। Amazon ने तो डिफ़ॉल्ट रूप से एड्स शुरू कर दिए हैं, और अगर आप उन्हें हटाना चाहते हैं तो अलग से पैसे देने पड़ते हैं।

Apple TV

ऐसे माहौल में Apple का यह कदम थोड़ा अलग दिखता है वो यूज़र एक्सपीरियंस पर ज़्यादा फोकस कर रहे हैं, न कि सिर्फ़ रेवेन्यू पर।

कीमत बढ़ी है, लेकिन एड्स नहीं!

Apple ने हाल ही में अपने Apple TV+ की कीमत बढ़ाई थी। पहले $9.99, अब $12.99 प्रति माह है। फिर भी कंपनी ने विज्ञापन नहीं जोड़े। Apple का भरोसा इस बात पर है कि लोग उसके कंटेंट और क्वालिटी के लिए पैसे देने को तैयार हैं, बिना किसी एड ब्रेक के।

मेरा विचार

मुझे लगता है Apple का यह फैसला बिल्कुल सही है। आजकल जब हर जगह विज्ञापनों की बौछार है। YouTube से लेकर Netflix तक ऐसे में Apple का बिना एड का अनुभव थोड़ा राहत देता है। हाँ, भविष्य में कंपनी अगर एड्स लाती भी है, तो उम्मीद है कि वो इसे स्मार्ट और मिनिमल रखेगी, जैसे Apple की बाकी चीज़ें होती हैं।

अभी के लिए Apple TV देखने वालों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आपका शो बिना किसी 5 सेकंड में स्किप करें वाली समस्या के चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें: Airtel ने बंद किया सिर्फ कॉल वाला प्लान, अब कितने रुपये होगा न्यूनतम रिचार्ज ?

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment