---Advertisement---

iPhone 17 के बाद Apple 10 नए प्रोडक्ट्स करेगा लॉन्च

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Apple

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple ने पिछले हफ्ते अपने iPhone 17 सीरीज़ को Apple Event 2025 में पेश किया। अब लगता है कंपनी यहीं रुकने वाली नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले डेढ़ साल में Apple 10 से ज्यादा नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इनमें M5 चिप वाले iPad Pro और MacBook, Vision Pro का नया वर्ज़न, AirTag 2, HomePod mini और Apple TV जैसे तमाम प्रोडक्ट शामिल हैं। आइए पूरी जानकारी विस्तार से समझाते हैं…

Apple के कौन से नए प्रोडक्ट्स होंगे शामिल?

Apple का पहला बड़ा अपडेट M5 iPad Pro होगा। इसमें नई M5 चिप दी जाएगी। यह iPhone 17 की A19 Pro चिप जैसी ही एफिशिएंसी के साथ काम करेगी लेकिन यह बड़े वर्कलोड के लिए ज़्यादा पावरफुल होगी। इसमें नया पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड फ्रंट कैमरा भी होने की उम्मीद है।

इसके बाद M5 Vision Pro आएगा। अभी मौजूदा M2 चिप की जगह इसमें M5 चिप दी जाएगी। डिज़ाइन की बात करें तो लगभग वही रहेगा लेकिन इसमें नया Space Black कलर और बेहतर स्ट्रैप शामिल हो सकता है। AirTag 2 भी पहली बार अपग्रेड होकर आएगा। इसमें U2 चिप दी जाएगी जो AirPods Pro 3 में आई थी। ये बेहतर प्रिसिशन फाइंडिंग और ट्रैकिंग में मदद करेगी।

Apple

खबर है कि Apple अपने स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स को भी अपग्रेड करेगा। ये नए Apple TV N1 नेटवर्किंग चिप और अगले-जेनरेशन Siri सपोर्ट के साथ आ सकता है। वहीं, HomePod mini को हार्डवेयर अपग्रेड और नए कलर ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।

क्या है 2026 की शुरुआत का रोडमैप?

2026 की शुरुआत में Apple अपने M5 MacBook Pro को लॉन्च करेगा। इसमें परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी को लेकर बड़ा अपडेट देखने को मिल सकता है। लेकिन डिज़ाइन फिलहाल वही रहेगा। इसी के साथ M5 MacBook Air भी पेश होगा। इसमें भी अंदरूनी बदलाव देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी बैटरी और परफॉर्मेंस पर खास काम किया जा रहा है।

कंपनी डिस्प्ले सेगमेंट में एक नया Mac Display ला सकती है। 9to5Mac की रिपोर्ट के आधार पर, यह मौजूदा 27 इंच Studio Display का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा। 2026 में ही एक सस्ते एंट्री-लेवल iPhone के तौर पर iPhone 17e आ सकता है। इसमें A19 चिप और कुछ बेसिक अपग्रेड्स दिए जाएंगे। साथ ही Apple एक नई कैटेगरी लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसका नाम है Home Hub। बता दें की यह कैटेगरी खासतौर पर Siri और स्मार्ट होम डिवाइस कंट्रोल के लिए तैयार किया जा रहा है।

iPhone 17 सीरीज़ की लॉन्चिंग के बाद भी Apple का प्रोडक्ट कैलेंडर भरा हुआ है। कंपनी 2025 और 2026 में छोटे-छोटे हार्डवेयर अपग्रेड्स के साथ अपनी इकोसिस्टम स्ट्रैटेजी को मज़बूत करने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें : RBI की तैयारी: लोन या EMI न चुकाने पर स्मार्टफोन होगा लॉक, आ सकता है नया नियम

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment