---Advertisement---

Arattai ऐप की पॉपुलैरिटी में गिरावट, यूज़र्स फिर लौटे WhatsApp पर!

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Arattai

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

देसी मैसेजिंग ऐप Arattai जिसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा थी। लेकिन अब धीरे धीरे इसमें गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, मैसेजिंग ऐप को भारतीय कंपनी Zoho ने पेश किया है, जिसे वॉट्सऐप को टक्कर देने वाली मेड इंडिय ऐप के रूप में देखा जा रहा है। अरट्टाई ऐप गूगल प्ले स्टोर पर पिछले दो हफ्तों से डाउनलोड के मामले में पहले पायदान पर था।

जैसे कि, आप सभी को पता है कि, इस ऐप के समर्थन के लिए कई बड़े दिग्गज सामने आए हैं। जिसमें केंद्रीय मंत्री से लेकर भारतीय बिजनेसमैन शामिल थे। लेकिन इस समय चिंता की यह बात है कि, इस ऐप के डाउनलोड में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐप्स के डाउनलोडिंग पर नजर रखने वाली कंपनी सेंसर टॉवर के अनुसार, 3 से 11 नवंबर के बीच सभी गूगल प्ले स्टोर पर फ्री ऐप कैटगरी में Arattai पहले पायदान पर था।

रैंक गिरकर हुआ 80 पार

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, करीब दो हफ्ते पहली रैंक रहने के बाद 20 अक्टूबर को इसकी डाउनलोड रैंक गिरकर 47वीं हो गई है। जिसके बाद इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, 24 अक्टूबर को ऐप की रैंक 75वीं, 26 अक्टूबर को यह गिरकर और नीचे 80 पर पहुंच गई। बात करें वॉट्सऐप की तो 26 अक्टूबर को इसकी डाउनलोड रैंक 21वीं थी।

वहीं, बात करें सब्सक्राइबर्स की तो वॉट्सऐप Arattai से कई ज्यादा आगे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप के पास 60 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। वहीं अरट्टाई के डाउनलोड नंबर अभी 75 लाख के ही आसपास हैं।

Arattai

Arattai का क्या मतलब होता है?

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, इंडियन मैसेजिंग ऐप अरट्टाई शब्द तमिल भाषा से आया है। जिसका मतलब चैट यानी कि बातचीत है। खास बात यह है कि, Arattai ऐप में यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स मिले हैं, जो इसे वॉट्सऐप से काफी अलग बनाता हैं।

लेखक की राय

अरट्टाई ऐप ने भारतीय यूजर्स के बीच मेड-इन-इंडिया विकल्प के रूप में अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि डाउनलोड रैंकिंग में गिरावट यह दिखाती है कि केवल देशभक्ति भावनाओं से ऐप लंबे समय तक नहीं टिक सकता। यूजर एक्सपीरियंस, फीचर्स और भरोसेमंद परफॉर्मेंस ही किसी ऐप की असली ताकत होती है। अगर Arattai इन पहलुओं पर सुधार करे, तो यह फिर से वॉट्सऐप को कड़ी टक्कर दे सकता है।

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment