---Advertisement---

Arattai vs WhatsApp: 5 खासियतें जो बनाती हैं देसी मैसेजिंग ऐप को बेहतरीन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Arattai

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Whatsapp Vs Arattai: भारत अब टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, भारतीय टेक कंपनी Zoho ने अपना नया मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप Arattai को लॉन्च कर दिया है। इस ऐप को व्हाट्सएप का देसी विकल्प माना जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि, लॉन्च के बाद ही यह ऐप सोशल नेटवर्किंग कैटेगरी में नंबर वन पर पहुंच गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Arattai में न सिर्फ चैटिंग और कॉलिंग, बल्कि ऑनलाइन मीटिंग, चैनल्स और Android TV सपोर्ट जैसे फीचर्स भी इसमें देखने को मिल जाएगा। तो चलिए आज हम आपको 5 फीचर्स के बारे में बताएंगे। जो इस ऐप को व्हाट्सएप से अच्छा बनाता है।

ऑनलाइन मीटिंग का ऑप्शन

    आप सभी को पता है कि, WhatsApp सिर्फ कॉल और ग्रुप चैट तक सीमित है। लेकिन, Arattai यूजर्स को ऑनलाइन मीटिंग शेड्यूल करने, को-होस्ट जोड़ने और टाइमजोन सेट करने की भी सुविधा देता हैं। खास बात यह है कि, इस ऐप का फीचर इसे सिर्फ चैटिंग ऐप से आगे ले जाकर एक प्रोडक्टिविटी टूल भी बनाता है।

    Android TV सपोर्ट

      बता दें, Arattai का एक और यूनिक फीचर है जो कि, Android TV सपोर्ट है। जिसका मतलब यह है कि यूजर इसे बड़े स्क्रीन पर भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। आप सभी को पता है कि, WhatsApp अभी तक टीवी पर ऑफिशियल सपोर्ट नहीं होता है। वहीं, इससे Arattai यूजर्स को एक नया और एडवांस्ड एक्सपीरियंस मिलेगा।

      स्लो नेटवर्क और लो-एंड डिवाइस पर परफॉर्मेंस

        इस ऐप को लेकर Zoho का यह दावा है कि, Arattai ऐप कमजोर नेटवर्क और बेसिक स्मार्टफोन पर भी आसानी से और स्मूथ चलेगा। वहीं, m दूसरी ओर, WhatsApp स्लो नेटवर्क पर कई बार हैंग या डिले का शिकार हो जाता है। लेकिन, यह फीचर खासकर छोटे शहरों और गांवों में रहने वाले यूजर्स के लिए काफी लगभदायक साबित हो सकता है।

        चैनल्स और स्टोरीज का कॉम्बिनेशन

        Arattai

          आप सभी को पता है कि, WhatsApp केवल सिर्फ स्टेटस अपडेट फीचर देता है। लेकिन जब बात हम Aratta एप्स की करेंगे तो इसमेंi चैनल्स और स्टोरीज का कॉम्बिनेशन देता है। इससे न सिर्फ यूजर अपना अपडेट शेयर कर सकता है। बल्कि बड़े पैमाने पर ब्रॉडकास्टिंग भी कर सकता हैं।

          डेस्कटॉप और मल्टी-प्लेटफॉर्म एक्सेस

            Arattai Windows, macOS और Linux जैसे सभी बड़े प्लेटफॉर्म पर यह एप्स सपोर्ट करता है। साथ ही, डिवाइस पेयरिंग भी काफी सिंपल और आसान है। जबकि WhatsApp अभी Linux पर आधिकारिक सपोर्ट नहीं देता है। जिस कारण से Arattai प्रोफेशनल्स और टेक-सेवी यूजर्स के लिए ज्यादा बेहतरीन और आसान विकल्प बन जाता है।

            लेखक की राय:

            Arattai के फीचर्स यह बताता है कि, अब भारतीय कंपनियां भी ग्लोबल लेवल पर मजबूत विकल्प लॉन्च कर सकती हैं। देखा जाए तो WhatsApp के मुकाबले इसमें आपको कई सारे एडवांस्ड टूल्स मिल जाएंगे। जैसे ऑनलाइन मीटिंग और Android TV सपोर्ट इसे और भी प्रैक्टिकल बनाते हैं। वहीं, अगर Zoho सुरक्षा और यूज़र एक्सपीरियंस पर लगातार काम करता है तो, आने वाले समय में Arattai व्हाट्सएप का असली विकल्प बन सकता है।

            यह भी पढ़ें: Jio यूज़र्स को मिला तोहफ़ा: 3 महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त!

            Follow Us On

            Priti Yadav

            प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

            ---Advertisement---

            Join WhatsApp

            Join Now

            Join Telegram

            Join Now

            Leave a Comment