WhatsApp जिसे हर कोई पसंद करता है। देखा जाए तो, व्हाट्सएप हर किसी के फोन में देखने को मिलता है। इस ऐप से चाहे बात करना हो, या फिर परिवार में मैसेज भेजना हो, वर्कप्लेस की कन्वर्सेशन हो या ग्रुप कॉल्स करना हो। व्हाट्सएप से तुरंत हो जाता है।
जानकारी के लिए बता दें कि, अब एक नया नाम चर्चा में है, जो है Zoho द्वारा डेवलप्ड Arattai ऐप है। फिलहाल इसे केंद्रीय शिक्षा मंत्री और कुछ अन्य बड़े मंत्रियों ने लोगों से Arattai आजमाने की विनती भी की हैं साथ ही इसे “free, easy-to-use, secure, safe” बताया जा रहा है। लेकिन, WhatsApp की पकड़ भारत में बहुत ज्यादा है। देखा जाए तो, इसे हटाना नामुमकिन सा है।
लेकिन Arattai ने अभी-अभी शुरुआत की है और उसने कुछ ऐसे फीचर्स पेश किए हैं जिनसे यह Meta के ऐप से अलग दिखता है। तो चलिए जानते कि दोनों ऐप्स में क्या अंतर हैं, कौन से फीचर्स Arattai को बढ़त दे सकते हैं और अभी भी ये कहां पीछे है।
Arattai vs WhatsApp
कॉमन मैसेजिंग, कॉलिंग और मीडिया शेयरिंग
दोनों ऐप्स टेक्स्ट मैसेज, वॉयस और वीडियो कॉल, मीडिया (फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट) भेजने-शेयर करने की सुविधा देते हैं। केवल बात इतनी है कि WhatsApp इन सभी में काफी परिपक्व है और लंबे समय से इकोसिस्टम में बना है।
मल्टी-डिवाइस और प्लेटफार्म सपोर्ट
Arattai का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि, इसमें Android TV का सपोर्ट मिलता है। जिसका मतलब है कि, आप TV पर ऐप इंस्टॉल करके आसानी से चैट भी कर सकते हैं, यह फीचर WhatsApp में अभी नहीं है।
इसके अलावा, Arattai एक ही अकाउंट से 5 डिवाइस तक सपोर्ट करता है, जिसमें मोबाइल, डेस्कटॉप और टैबलेट शामिल हैं।
कुछ ऐसे फीचर्स जो WhatsApp में नहीं हैं
- Arattai Meeting: बता दें कि, मीटिंग फीचर जिसे यूजर खुद बना सकते हैं। इतना ही नहीं उसे आसानी से रिकॉर्ड भी कर सकते हैं और अपना मीटिंग हिस्ट्री भी देख सकते हैं।
- Pocket: यह एक पर्सनल स्टोरेज स्पेस है जहाँ आप अपने फाइल्स, नोट्स आदि को। सुरक्षित रख सकते हैं। लेकिन यह आपको चैट हिस्ट्री में नहीं देखने को मिलेगा।
- Location sharing “Till I reach”: आप अपनी डेस्टिनेशन चुनकर लोकेशन को आसानी से शेयर कर सकते हैं और जैसे ही आप वहां पहुंचते हैं, शेयरिंग आपकी बंद हो जाएगी। वहीं देखा जाए तो, WhatApp में शेयरिंग को मैनुअली को आसानी से बंद करना होता है।

फीचर्स जो Arattai में नहीं हैं
सूत्रों के अनुसार से यह भी पता चला है कि, Arattai अभी पोल, पेमेंट्स और इवेंट्स जैसे फीचर्स को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करता है। जो कि WhatsApp में पहले से ही है। उदाहरण के लिए WhatsApp Payments और Polls जैसे फीचर्स।
प्राइवेसी, एन्क्रिप्शन और डेटा होस्टिंग
WhatsApp पर सभी चैट, कॉल्स और मीडिया पर end-to-end encryption (E2EE) लागू है। जो कि, बहुत बड़ा सिक्योरिटी बेनिफिट होता है।
बता दें कि, फिलहाल Arattai अभी केवल कॉल्स के लिए E2EE लागू करता है, लेकिन टेक्स्ट मैसेज पर पूरी तरह E2EE पर निर्धारित नहीं है। जिसे लेकर कंपनी का यह कहना है कि यह डेवलपमेंट फेज में है और इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।
Zoho ने कहा है कि Arattai भारत में ही डेटा होस्ट करेगा और यह AWS, Azure या Google Cloud जैसे ग्लोबल क्लाउड प्लेटफॉर्म्स पर आधारित नहीं होगा। Zoho के संस्थापक श्रीधर वेम्बु ने यह भी कहा है कि Arattai कभी एकाधिकार (monopoly) नहीं बनेगा।
क्या Arattai बनेगा WhatsApp ऑल्टरनेट?
- जानकारी के लिए बता दें कि, Arattai ने हाल ही में बहुत तेजी से डाउनलोड्स और अपने यूजर्स बढ़ाए हैं। Zoho के मुताबिक, ऐप के साइन-अप्स तीन दिनों में लगभग 3,000 से बढ़कर 350,000 हो गए, जिसका मतलब यह है कि, 100x की वृद्धि। वहीं देखा जाए तो, App Store में यह सोशल नेटवर्किंग कैटेगरी में पहले स्थान पर आ गया। लेकिन अभी इसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
- टेक्स्ट मैसेजेस पर E2EE का अभाव, जो प्राइवेसी-जागरूक यूजर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
- इन्फ्रास्ट्रक्चर स्केल करना, क्योंकि अचानक यूजर बेस बढ़ने के कारण सर्वर्स पर लोड जायदा बढ़ जाता है।
- देखा जाए तो WhatsApp के पास बड़ा यूजरबेस है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इसका उपयोग बहुत लोग करते हैं। ऐसे में कई यूजर्स दूसरों के चलते नए प्लेटफॉर्म को नहीं अपनाते हैं, जिस सोच पर Arattai को प्रभाव डालना होगा।
- Arattai के पास “Made-in-India” की पहचान है। जो कि, एक अच्छी बात है। देखा जाए तो इसमें बहुत से ऐसे फीचर्स हैं जो अभी तक व्हाट्सअप में नहीं देखने को मिले हैं। वहीं दूसरी तरह अगर Zoho जल्दी अपनी टेक्स्ट एन्क्रिप्शन को बढ़ाए, इंफ्रास्ट्रक्चर को और भी मजबूत करे और यूजर कस्टमर सपोर्ट व फीचर्स अपडेट जारी रखे, तो Arattai अच्छी तरह से एक मजबूत विकल्प बन सकता है।
लेखक की राय
Arattai ने शुरुआत में ही कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो WhatsApp से अलग और उपयोगी हैं, देखा जाए तो “Made in India” पहचान और मल्टी-डिवाइस सपोर्ट है। लेकिन, WhatsApp के पास बड़ा यूजरबेस और पुख़्ता सिक्योरिटी (E2EE) है, जिससे इसे हटाना बहुत मुश्किल है।
Arattai को अभी टेक्स्ट मैसेज पर पूरी एन्क्रिप्शन और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करना होगा।
अगर Zoho लगातार अपडेट और भरोसेमंद सेवाएं देता है, तो Arattai एक मजबूत WhatsApp विकल्प बन सकता है।
यह भी पढ़ें: Realme GT 8 और OnePlus Ace 6 दमदार बैटरी संग लॉन्च के लिए तैयार!