भारत के डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म BHIM (भीम) ने अपने यूज़र्स के लिए नया ऑफ़र पेश किया है। इसे “Garv Se Swadeshi” नाम दिया गया है। इस कैंपेन का उद्देश्य लोगों को डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ावा देना और रोज़ के खर्चों पर फायदा पहुंचाना है।
नए यूज़र्स के लिए स्पेशल ऑफ़र
BHIM ऐप पर पहली बार पेमेंट करने वाले यूज़र्स को ₹20 का कैशबैक मिलेगा। यह ऑफ़र केवल उन ट्रांज़ैक्शन्स पर लागू है जिनकी राशि ₹20 या उससे अधिक हो।
₹300 तक कैशबैक हर महीने
कैंपेन के तहत यूज़र्स महीने भर में कुल ₹300 तक का कैशबैक कमा सकते हैं। इसका फायदा उठाने के लिए बेसिक डिजिटल ट्रांज़ैक्शन करना होगा।
किन लेन-देन पर कैशबैक मिलेगा?
BHIM ऐप के मुताबिक, निम्न खर्चों पर कैशबैक मिलेगा:
• किराना और ग्रॉसरी
• बस/मेट्रो टिकट
• मोबाइल प्रीपेड रीचार्ज
• बिजली और गैस बिल
• पेट्रोल/डीज़ल खर्च

BHIM ऐप में नए फीचर्स
हाल ही में BHIM ऐप को अपडेट किया गया है। अब ऐप 15 से ज़्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। नए फीचर्स में शामिल हैं:
• Split Expenses (खर्च साझा करना)
• Family Mode
• Spend Analytics
• UPI Circle
मेरी राय
BHIM का यह नया कैंपेन डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह नए और मौजूदा यूज़र्स दोनों के लिए फायदेमंद है। अगर आप अभी तक BHIM ऐप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो यह इसे डाउनलोड करके लाभ लेने उठाने का सही समय है।
यह भी पढ़ें: Google End of Year Sale 2025: Pixel Watch समेत कई डिवाइस पर भारी छूट











