BSNL 4G Launch PM Modi: BSNL के लिए आज का दिन काफी खास रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि, BSNL 4G की शुरुवात कल से होने वाली है। खास बात यह है कि, इसका शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की की हाथों से किया जाएगा।
जो देशभर में लगभग 98 हजार साइटों पर रोलआउट किया जाएगा। BSNL 4G इसलिए भी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि यह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर तैयार हुआ है। अब भारत दुनिया का पांचवां ऐसा देश बन जाएगा।
जो 4G से जुड़े सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को अब खुद बना सकता है और सप्लाई कर सकता है। सर्विस के लॉन्च होते ही भारत के सभी टेलिकॉम ऑपरेटर 4G से लैस हो जाएंगे। जियो, एयरटेल, वीआई जैसी कंपनियां पहले से ही 4G और 5G नेटवर्क पर हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पोस्ट
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस संबंध में एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- भारत की दूरसंचार यात्रा में एक ऐतिहासिक छलांग। बीएसएनएल के 25 साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को प्रधानमंत्री दो ऐतिहासिक इनिशिएटिवप को अनवील करेंगे।
इसी के साथ उन्होंने यह भी लिखा कि, बीएसएनएल 4G स्टैक का का नेशनवाइड रोलआउट कल 98 हजार साइटों पर किया जाएगा। इसके अलावा देश में 4G नेटवर्क की शुरुआत की जाएगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा है कि बीएसएनएल 4जी से देश का कोई कोना अछूता नहीं रहेगा।
TCS ने इंटीग्रेट करवाया पूरा सिस्टम

BSNL 4G के रोलआउट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का भी एक महत्वपूर्ण कदम है। रिपोर्ट के मुताबिक, 4G के लिए कोर नेटवर्क को सी-डॉट यानी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स ने अच्छे से तैयार किया है। वहीं देखा जाए तो, रेडियो एक्सेस नेटवर्क को तेजस नेटवर्क के सहायता से डेवलप किया है और पूरे सिस्टम को टीसीएस ने इंटीग्रेट किया है।
5G में हो सकेगा अपग्रेड
जानकार हैरानी होगी कि, भले ही BSNL 4G को अभी लॉन्च किया जा रहा है। लेकिन इसकी स्पीड 5G को ज़ोरदार टक्कर दे सकती है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि, 4G नेटवर्क को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे आसानी से 5G में अपग्रेड कर सके।
खबरों के अनुसार, इस साल के अंत में BSNL दिल्ली में 5G सेवाएं शुरू कर देगा। खास बात यह है कि, बीएसएनल 4G रोलआउट का लाभ कम से कम 9 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को होने वाला है।
वहीं देखा जाए तो, ऐसे कई यूजर्स हैं जिन्होंने मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी के कारण बीएसएनएल का साथ छोड़ दिया था। लेकिन अब वह भी वापस लौट सकते हैं, क्योंकि सरकारी कंपनी के रिचार्ज प्लान, प्राइवेट कंपनियों से काफी सस्ते होते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel ने बंद किया ₹249 प्रीपेड रिचार्ज प्लान, अब ₹299 वाला सबसे सस्ता पैक!