---Advertisement---

BSNL ने लॉन्च किया BiTV Premium Pack, अब 25+ OTT प्लेटफॉर्म और 450 से ज्यादा लाइव चैनल एक ऐप में

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
BSNL NEW BiTTV PREMIUM PACK

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने मोबाइल यूज़र्स के लिए नया BiTV Premium Pack लॉन्च किया है। इस पैक के ज़रिए अब सब्सक्राइबर्स को 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स और 450 से अधिक लाइव टीवी चैनलों तक एक्सेस मिलेगा। बताते चलें कि BSNL ने BiTV सर्विस को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया था और शुरुआत में इसे यूज़र्स के लिए फ्री उपलब्ध कराया गया था।

अब कंपनी ने इसके पेड वर्ज़न को पेश किया है। इस पैक में क्या सुविधाएं मिलेगी और आप इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं, आइए पूरी जानकारी बताते हैं….

BSNL BiTV Premium Pack में क्या है नया?

BSNL ने जानकारी दी है कि इसका नया प्रीमियम पैक मोबाइल यूज़र्स को मिलेगा। इस पैक की कीमत ₹151 रखी गई है। इसके साथ यूज़र्स को बड़े पैमाने पर OTT कंटेंट और लाइव चैनल्स का मज़ा एक ही जगह पर मिलेगा।

BSNL BiTV Premium Pack के फायदे

BSNL के BiTV Premium Pack में कंपनी ने ऐसे फायदे दिए हैं जो इसे काफ़ी आकर्षक बनाते हैं। सबसे पहले बात करें कीमत की तो यह पैक केवल ₹151 में उपलब्ध कराया गया है, जो मौजूदा OTT सब्सक्रिप्शन के मुकाबले बहुत सस्ता है।

पैक में यूज़र्स को 25 से ज़्यादा लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा, जिनमें ZEE5, SonyLIV, Aha, Lionsgate, Discovery, Epic On, Chaupal और SunNXT जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

BSNL bit tv premium pack

इतना ही नहीं, सब्सक्राइबर्स को 450 से अधिक लाइव टीवी चैनलों का भी विकल्प मिलेगा, जिससे मनोरंजन के लगभग हर ज़रिए को एक ही ऐप में देखा जा सकेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पैक की वैलिडिटी 30 दिनों की रखी गई है, यानी एक महीने के लिए दर्शकों को ओटीटी और लाइव टीवी दोनों का मज़ा एक साथ मिल सकता है।

बजट-फ्रेंडली ऑप्शंस

BSNL ने BiTV Premium Pack के साथ-साथ कुछ और किफायती प्लान्स भी पेश किए हैं, जो बजट यूज़र्स के लिए बनाए गए हैं। रिपोर्ट्स के आधार पर, कंपनी ने ₹28 एंटरटेनमेंट पैक लॉन्च किया है, जिसकी वैलिडिटी 30 दिन है।

इस पैक के ज़रिए ग्राहकों को 7 अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है, जिनमें Lionsgate Play, VROTT, ETV Win जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें 9 कॉम्प्लिमेंट्री OTT सर्विसेज़ भी जोड़ी गई हैं, जिससे कंटेंट की विविधता और बढ़ जाती है।

इसी के साथ कंपनी ने एक और पैक, ₹29 एंटरटेनमेंट प्लान भी लॉन्च किया है। इस पैक के फ़ायदे लगभग ₹28 वाले प्लान जैसे ही हैं, लेकिन इसमें शामिल OTT प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट थोड़ी अलग है।

इस पैक के तहत ShemarooMe, Dangal Play, Lionsgate Play और VROTT जैसे प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया जा रहा है। यानी ग्राहक अपनी पसंद और ज़रूरत के हिसाब से इन दोनों किफायती पैक्स में से कोई भी चुन सकते हैं।

एक साथ कई OTT प्लेटफ़ॉर्म्स और लाइव टीवी का मज़ा लेने वाले यूज़र्स के लिए BSNL का यह नया पैक काफ़ी आकर्षक विकल्प बन सकता है। कंपनी ने सिंगल सब्सक्रिप्शन के ज़रिए ढेर सारा कंटेंट बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध कराया है, जो मनोरंजन प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन डील साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Huawei Watch GT 6 का पहला टीज़र आया सामने, एडवांस्ड आउटडोर स्पोर्ट्स मोड्स के साथ होगा लॉन्च

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment