BSNL Reduced Plan Validity: टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से आने वाले समय में मोबाइल के टैरिफ हाइक करने की खबरें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच BSNL ने अपने ग्राहकों को कई बार जोर दार झटका दे दिया है। इतना ही नहीं, BSNL ने अपने रिचार्ज प्लान तो महंगे नहीं किए हैं लेकिन उसने एक ऐसा रास्ता निकाला है जिससे ग्राहकों को जल्दी-जल्दी मोबाइल रिचार्ज कराना पड़ेगा।
जी हां बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अब 99 रुपये वाले प्रीप्रेड प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया है। वहीं, पहले इस प्लान में यूजर्स को 18 दिन देखने को मिलते थे। लेकिन अब इसे घटाकर कंपनी ने 15 दिन का कर दिया है। वहीं, अब कंपनी ने इसे और अधिक घटाकर 14 दिन कर दिया है। इस तरह रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी घटाकर बीएसएनएल ग्राहकों पर अप्रत्यक्ष रूप से महंगाई का बोझ डाल रही है।
99 रुपये वाले प्लान में दिन किए गए कम
BSNL का क्विक रिचार्ज वेबपेज पर जाने के बाद जब आप 99 रुपये वाला प्लान सर्च करेंगे तो इस पर केवल अब आपको 14 दिनों की वैलिडिटी ही देखने को मिलेगी। वहीं, पहले 15 दिन की थी। BSNL के इस 99 रुपये वाले प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी के साथ 50 एमबी डेटा मिलता है।
यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की फैसिलिटी मिलती है जबकि प्लान में तय डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps पर आ जाती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि पहले तो इस प्लान में कस्टमर्स को 18 दिन की वैलिडिटी का लाभ दिया जाता है।

107 रुपये वाले प्लान की वैधता हुई कम
BSNL ने हाल ही में कई प्लान की वैलिडिटी घटा दी है जिसमें 107 रुपये वाले प्लान के दिनों की वैलिडिटी 28 दिनों से हटाकर केवल 22 दिन का ही कर दी है। देखा जाए तो पहले इस प्लान के माध्यम से यूजर्स को 35 दिन मिलते थे जिसे घटाकर BSNLने 28 दिन का कर दिया है। अभी इसी हफ्ते में कंपनी ने इसकी वैलिडिटी घटाकर 22 दिनों की कर दी।
197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी में भी की भारी कटौती
197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी में भी कंपनी ने बहुत ज्यादा कटौती की है और इसे 48 दिनों से घटाकर केवल 42 दिनों तक का कर दिया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि पहले तो इस प्लान में यूजर्स को 70 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी। लेकिन अब इस प्लान में कंपनी केवल 300 मिनट और 4 जीबी डेटा दे रही है।
लेखक की राय
BSNL ने प्लान की कीमतें भले न बढ़ाई हों, लेकिन वैलिडिटी घटाकर ग्राहकों पर अप्रत्यक्ष बोझ डाल दिया है। बार-बार रिचार्ज करवाने की मजबूरी यूजर्स की जेब पर सीधा असर डालेगी।
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Xbox Cloud Gaming – अब बिना कंसोल भी खेलिए हाई-क्वालिटी गेम!










