---Advertisement---

BSNL की VoWiFi सर्विस अब इन सर्कल्स में लॉन्च, मुंबई में शुरू हुई BSNL 4G सर्विस

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
BSNL

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत में नए सर्किल्स के लिए अपनी Voice over Wi-Fi (VoWiFi) सर्विस को लॉन्च कर दिया है। वहीं, इस फीचर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ग्राहक Wi-Fi नेटवर्क पर वॉयस कॉल कर भी सके और आसानी से रिसीव भी कर लें।

भले ही उनके पास सेलुलर कवरेज न हो। बता दें कि, प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स जैसे Jio और Airtel काफी समय से VoWiFi दे रहे थे, BSNL अब आखिरकार इस सर्विस पोर्टफोलियो में भी शामिल हो गया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में मुंबई में BSNL 4G सर्विस भी शुरू की है।

eSIM सर्विस भी हुई लॉन्च

सूत्रों के अनुसार, बीएसएनएल ने वेस्ट और साउथ जोन के सर्कल में Vowifi पेश किया है। बता दें कि, 2 अक्टूबर को अपनी सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के मौके पर Doसेक्रेटरी नीरज मित्तल ने वेस्ट और साउथ जोन सर्किल्स में BSNL की VoWiFi सर्विस का सॉफ्ट लॉन्च किया। इसके साथ ही BSNL ने मुंबई में अपनी 4G सर्विस और पूरे भारत में eSIM सर्विस भी लॉन्च कर दी है।

BSNL में मिलेगा Wi-Fi कॉलिंग सुविधा

लेटेस्ट अनाउंस्टमेंट्स बीएसएनएल की डिजिटल एक्सपैंशन में एक बड़ा फैसला हैं। इसे लेकर ऐसा बताया गया है कि, Wi-Fi कॉलिंग सुविधा BSNL यूजर्स को कमजोर मोबाइल सिग्नल वाले इलाकों में भी नॉर्मल वॉयस कॉल करने को देती है।

वो भी Wi-Fi नेटवर्क का प्रयोग करके। यह भी बता दें कि, जब कंपनी का मोबाइल सिग्नल कमजोर होता है, तो कम्पैटिबल स्मार्टफोन अपने-आप Wi-Fi पर स्विच हो जाता है और कॉल को टेलीकॉम नेटवर्क के जरिए रूट करते हैं।

BSNL

मेजर टेलीकॉम ऑपरेटर्स जैसे Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea पिछले कई सालों से Wi-Fi कॉलिंग सपोर्ट दे रहे हैं, आमतौर पर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के।

तमिलनाडु सर्किल में eSIM सर्विस शुरू

बीएसएनएल ने हाल ही में तमिलनाडु सर्किल में eSIM सर्विस की सेवा शुरू कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि, टेलीकॉम कंपनी ने Tata Communications के साथ पार्टनरशिप किया है।

जिससे eSIM सर्विस को आसानी से रोलआउट किया जा सके। eSIM सर्विस Tata Communications के Move प्लेटफॉर्म पर ऑफर की जाती है। BSNL ने अगस्त में दिल्ली में भी अपना 4G नेटवर्क लॉन्च किया था।

ओडिशा में लॉन्च हुआ BSNL 4G

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस महीने की शुरुआत में ही टेलीकॉम कंपनी ने डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स (DoP) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है।

जिससे 1.65 लाख पोस्ट ऑफिस के जरिए BSNL SIM कार्ड सेल और मोबाइल रिचार्ज सर्विस शुरू की जा सके। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते ही ओडिशा के झारसुगुड़ा से BSNL का पूरी तरह से स्वदेशी 4G नेटवर्क को लॉन्च कर दिया है।

लेखक की राय

बीएसएनएल का VoWiFi और eSIM सर्विस लॉन्च करना कंपनी के डिजिटल ट्रांजिशन की दिशा में एक शानदार और बड़ा कदम है। वहीं, अब यूजर्स को कमजोर सिग्नल वाले क्षेत्रों में भी कॉलिंग का सुविधा मिलेगी। जी हां क्योंकि, eSIM और 4G रोलआउट से कंपनी धीरे-धीरे प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले खड़ी हो रही है। देखा जाए तो BSNL इस स्पीड से खुद कोअपग्रेड करता रहा तो आने वाले समय में यह फिर से मजबूत विकल्प बन जाएगा।

यह भी पढ़ें: Jio यूज़र्स को मिला तोहफ़ा: 3 महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment