OpenAI ने AI यानी कि ChatGPT ने लोगों के काम को बहुत आसान कर दिया है। वहीं दुनिया में कई क्रांति भी ला रही है। हर जगह इसकी चर्चा जोर-शोर से हो रही है। पहले सिर्फ गूगल जैसे सर्च इंजन पर यूजर अपने सवालों के जवाब खोजने थे। लेकिन अब ChatGPT सबकी पहली पसंद बन चुका है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि ChatGPT इतना फास्ट ग्रोथ कर रहा है कि इस पर डेली 2.5 बिलियन का प्रॉन्प्ट प्राप्त किया जा रहा है। जी हां, और इस रिपोर्ट्स की जानकारी कंपनी ने एक्सियोस को दी है। तो चलिए जानते हैं, चैट Gpt कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
अमेरिका सबसे बड़ा है हब
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में मौजूद यूजर ChatGPT में करीब 330 मिलियन प्रॉन्प्ट देते हैं। इस आंकड़े से इस बात की जानकारी मिलती है कि आज के समय इसका घरेलू बाजार में काफी मजबूत पकड़ बन चुका है और ग्लोबल स्तर पर इसका कितना ज्यादा उपयोग किया जा रहा है।
गूगल है ChatGPT से आगे?
चौकाने वाली बात यह है कि चैट GPT आज के समय सब की पहली पसंद बन चुकी है लेकिन गूगल सर्च सेक्टर अभी भी सबसे आगे है जी हां यहां पर रोजाना लगभग 14 से 16 बिलियन सर्च किए जाते हैं लेकिन गूगल की पेरेंट्स कंपनी अल्फाबेट में सटीक डेली डाटा सांझा अभी तक नहीं किया है।

लेकिन इसे लेकर यही अनुमान लगाया जा रहा है की वार्षिक सर्च क्वेरीज 5 ट्रिलियन है। इसका मतलब यह है कि रोजाना लगभग 13.7 बिलियन। वहीं कुछ रिपोर्टर्स ने इसे 16. 4 बिलियन प्रतिदिन का सच बताया था।
ChatGPT को तय करना है लंबा रास्ता
बता दे की ChatGPT को गूगल तक पहुंचाने के लिए अभी काफी मेहनत करनी पड़ेगी फिर भी इसकी ग्रोथ काफी तेज देखी जा रही है। आपको बता दें कि दिसंबर 2024 में CEO से ऑल्टमैन ने इसे लेकर यह कहा था कि AI मॉडल हमेशा यानी कि प्रतिदिन एक बिलियन से ज्यादा प्रश्न देख रहा है। इसका मतलब साफ है कि सिर्फ आठ माह में इसका उपयोग डबल से भी ज्यादा किया जा रहा है।
क्या अब बदलने वाला है समय ?
इन सभी आंकड़ों को देखते हुए OpenAI के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि गूगल सर्च और चैटgpt के बीच काफी कम अंकों का अंतर है। ChatGPT का प्रयोग इसलिए बढ़ गया है क्योंकि यह सवालों के जवाब के साथ वह सोर्स भी देता है।
जिससे कि उत्तर मिलने में और भी आसानी और सटीकता मिलती है। देखा जाए तो चैटGPT लोगों के सवालों का जवाब भी देता है सलाह भी लेता है और समस्याओं को तुरंत सॉल्व भी कर देता है। लेकिन यह बढ़ोतरी एक बदलते दौर को संकेत दे रही है। क्योंकि, इंटरनेट के अगले सवाल शायद search बार में नहीं चैट बॉक्स से पूछे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air का बेंड टेस्ट वायरल: Apple का सबसे पतला iPhone भी नहीं टूटा!











