---Advertisement---

ChatGPT Group Chat Feature: जल्द मिलेगी ग्रुप चैट की सुविधा, जानें कैसे करेगा काम नया फीचर

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
ChatGPT

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

ChatGPT अपना पैर फैलाते जा रहा है। वहीं, अब आप ChatGPT के तहत जल्द ही आप चैटिंग भी कर पाएंगे। जी हां ऐसा इसलिए क्योंकि, कुछ दिनों पहले एक ऐसी खबर सामने आई थी कि OpenAI जल्द ही अपने एआई चैटबॉट ChatGPT में डायरेक्ट मैसेजिंग की सुविधा स्टार्ट करने वाला है। इसी के साथ इस नए अपडेट को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इसमें ग्रुप चैट का फीचर देखने को मिलेगा।

जिसमें रिएक्शन, फाइल अपलोड, इमेज जेनरेट और मैसेज का रिप्लाई करने जैसे अन्य फीचर भी जोड़े गए हैं। हालांकि, कंपनी इस फीचर पर काम कर रही हैं और जल्द ही यह यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। है। जानकारी के अनुसार यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी धीरे-धीरे एआई चैटबॉट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरफ आगे बढ़ा सकती है।

ChatGPT का ग्रुप चैट फीचर कैसे काम करेगा?

AIPRM के लीड इंजीनियर Tibor Blaho ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि, ChatGPT का ग्रुप चैट फीचर कैसे काम करेगा। इससे लगभग तय हो गया है कि OpenAI डायरेक्ट मैसेज और ग्रुप चैट फीचर पर तेजी के काम करेगा। इससे कंपनी एआई चैटबॉट को यूजर्स के लिए पहले से और और भी यूजफुल हो जाएगा।

हालांकि, कम्पनी इस फीचर पर तेजी से काम कर रही है। Tibor Blaho ने यह भी जानकारी दी है कि, इस ऐप के टॉप नेविगेशन बार पर ‘स्टार्ट ग्रुप चैट’ का बटन देखने को मिलेगा।इससे चैटजीपीटी ग्रुप चैट का लिंक आसानी से जनरेट हो जाएगा, जिसे आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं।

ChatGPT में अब होगा कुछ नया?

ChatGPT

इस लिंक के तहत कोई भी ग्रुप चैट में जोड़ा जा सकता है। खास बात यह है कि, एक बार जॉइन होने पर उसे सभी पुराने मैसेज भी देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं, इसमें यूजर्स को ग्रुप चैट में कस्टम सेटिंग भी देखने को मिलेगी, जिससे वे ग्रुप चैट को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

इस तरह यूजर्स अपनी पर्सनल मेमोरी और डेटा को कंट्रोल कर पाएंगे और इस डेटा को ग्रुप इंटरैक्शन से अलग रहेंगे। उन्होंने आगे यह भी बताया कि चैटजीपीटी के ग्रुप चैट इंटरफेस में यूजर्स को स्पेशल टेक्स्ट रिप्लाई करने, फाइल अपलोड करने या इमेज जेनरेट करने का भी मौका मिलेगा।

ChatGPT के ग्रुप चैट फीचर में भी AI का सपोर्ट देखने को मिलेगा। वहीं, यूजर्स इसे किसी भी समय आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, AI आपके हर संदेश का जवाब नहीं देगा, जब यूजर्स बुलाएंगे तब इसे एक्टिवेट करवाया जा सकता है। ChatGPT का ग्रुप चैट फीचर अभी डेवलपिंग स्टेज पर है। फिलहाल यह कन्फर्म नहीं है कि यह फीचर कब तक लाइव होगा।

लेखक की राय

ChatGPT का नया ग्रुप चैट और डायरेक्ट मैसेज फीचर एआई इंटरैक्शन की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है। इससे न केवल यूजर्स आपस में बातचीत कर पाएंगे बल्कि एआई की मदद से समूह में काम करना भी आसान होगा।

फाइल शेयरिंग, इमेज जेनरेशन और कस्टम सेटिंग जैसे फीचर्स इसे बेहद यूजर-फ्रेंडली बनाएंगे। कुल मिलाकर, यह अपडेट ChatGPT को केवल चैटबॉट नहीं बल्कि एक स्मार्ट सोशल प्लेटफॉर्म की दिशा में आगे बढ़ाता है।

यह भी पढ़ें: 99% iPhone यूज़र्स को नहीं पता ये ऐप डाउनलोडिंग हैक – आज़माएं अभी!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment