---Advertisement---

ChatGPT का नया लेआउट हुआ लॉन्च: आवाज़, टेक्स्ट और मैप एक स्क्रीन पर

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
ChatGPT

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

AI दुनिया लगातार बदल रही है। लेकिन इस बार OpenAI ने ऐसा अपडेट दिया है जिसने चैटबॉट्स के अनुभव को पूरी तरह नया रूप दे दिया है। पहले ChatGPT को हम एक टेक्स्ट आधारित चैटबॉट की तरह इस्तेमाल करते थे जहाँ या तो हम लिखते थे या अलग वॉयस मोड में जाकर बात करते थे। लेकिन अब यह सब बदल चुका है।

OpenAI ने ChatGPT का इंटरफ़ेस पूरी तरह री-डिज़ाइन कर दिया है। अब इसमें वॉयस, टेक्स्ट और विज़ुअल जैसे मैप्स और इमेज एक ही चैट स्क्रीन में एक साथ काम करते हैं।

इसका मतलब यह है कि अब यूज़र ChatGPT से न सिर्फ़ बात कर सकता है, बल्कि उसी समय स्क्रीन पर मैप्स, लोकेशन, ट्रांसक्रिप्ट और विज़ुअल जानकारी भी देख सकता है।

नया वॉयस इंटीग्रेशन: अब अलग मोड की ज़रूरत नहीं

पहले ChatGPT में वॉयस चैट करने के लिए आपको अलग वॉयस मोड पर स्विच करना पड़ता था। अब ऐसा नहीं है। वॉयस चैट अब सीधे उसी चैट विंडो में उपलब्ध है। आप बोलें, ChatGPT बोले और उसी समय पूरा टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट भी स्क्रीन पर दिखेगा। लंबे जवाब सुनना और साथ-साथ पढ़ना आसान हो गया है।

यह बदलाव विशेष रूप से उन यूज़र्स के लिए अच्छा है जिन्हें मल्टीटास्किंग में ChatGPT की जरूरत होती है।

रियल-टाइम ऑडियो और मैप विजुअल्स

अब अगर आप ChatGPT से आवाज़ में पूछते हैं तो ChatGPT सिर्फ़ आवाज़ में जवाब नहीं देगा, बल्कि साथ में मैप पर लोकेशन, रूट और विजुअल इन्फो भी दिखाएगा। लोकेशन-आधारित सवालों में मैप व्यू, इमेज या डायग्राम समझाने में विज़ुअल एलिमेंट और वॉयस के साथ ही लाइव स्क्रिप्ट दिखाई देगी।

टेक्स्ट और वॉयस

नई इंटरफ़ेस में चैट हिस्ट्री भी हमेशा की तरह साइड में रहती है, यानी पिछली बातचीत देखना आसान रहेगा। किसी भी मोमेंट पर टेक्स्ट से वॉयस और वॉयस से टेक्स्ट में स्विच कर सकते हैं। अब यूज़र्स को एक ही टैब में पूरा मल्टीमॉडल अनुभव मिलेगा। इससे यूज़र्स का समय भी बचता है।

ChatGPT

इस अपडेट का असली फायदा किसे होगा?

कंटेंट क्रिएटर्स और ब्लॉगर्स को

आप जैसे टेक राइटर्स के लिए यह फीचर बड़ा बदलाव है। अब आप ChatGPT से रिसर्च, नोट्स, स्क्रिप्ट या इमेज-आधारित जानकारी एक ही चैट में ले सकते हैं।

स्टूडेंट्स और रिसर्चर्स को

वॉयस नोट्स सुनकर समझना और स्क्रीन पर टेक्स्ट देखना दोनों सीखने को आसान बनाते हैं।

ट्रेवल, डेली यूज़ और जनरल असिस्टेंस में

मैप-आधारित जवाब और विजुअल इन्फो सीधा व्यावहारिक मदद देते हैं।

मेरा विचार: यह अपडेट क्यों खास है?

मेरी राय में, यह ChatGPT का सबसे महत्वपूर्ण UI अपडेट है क्योंकि यह AI को एक ही मोड में सीमित नहीं रखता। यह बातचीत को इंसानी जैसा बनाता है। मैप्स और विजुअल रेस्पॉन्स ChatGPT असल में एक डिजिटल असिस्टेंट बनाते है। ChatGPT का नया लेआउट इस बात का संकेत है कि AI अब टेक्स्ट चैट से आगे बढ़कर एक ऑल-इन-वन इंटरैक्टिव सिस्टम बन रहा है।

यह भी पढ़ें: e-Aadhaar ऐप लॉन्च की तैयारी, अब फोन से ही अपडेट करें जन्मतिथि, पता और मोबाइल नंबर

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment