AI चैटबॉट ChatGPT दुनिया की सबसे पावर फुल टेक्नोलॉजी है। इसका इस्तेमाल आज के समय में हर एक व्यक्ति करता है। जानकारी के अनुसार, बहुत जल्द भारत में भी ChatGPT का ऑफिस खुलेगा। Open AI इस साल के अंत में दिल्ली में अपना नया ऑफिस खोलेगा।
वहीं दूसरी तरफ ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने अपने लेटेस्ट AI मॉडल ChatGPT 5 को लॉन्च करते हुए बताया कि भारत में उनका दूसरा सबसे बड़ा यूजरबेस है।
मामले को लेकर, उनका यह भी कहना था ChatGPT के मामले में अमेरिका में सबसे ज्यादा यूजर हैं लेकिन बहुत जल्द भारत इसे भी पीछे छोड़ कर पहले नंबर पर आ जाएगा।
भारत में खुलेगा AI का ऑफिस?
सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने भारत में स्थानीय टीम के लिए भर्ती भी शुरू कर दी है। इसी के साथ भारत में एपल और टेस्ला ने कुछ समय पहले ही अपने ऑफिशियल स्टोर खोले हैं।

ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने कहा, “अपना पहला कार्यालय खोलना और स्थानीय टीम बनाना, देशभर में उन्नत एआई को और अधिक सुलभ बनाने और भारत के लिए, और भारत के साथ एआई का निर्माण करने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहला कदम है।”
ChatGPT के लिए कितना जरूरी है भारत?
बता दें कि, ChatGPT के लिए भारतीय बाजार बहुत महत्वपूर्ण है। इसी के साथ कंपनी ने भारत के यूजर्स के लिए सस्ता प्लान भी लॉन्च कर दिया है। यह सस्ता प्लान ChatGPT GO का मात्र 399 रुपय है। प्लान को सस्ता इसलिए किया गया है क्योंकि, जिससे कंपनी ज्यादा आबादी वाले देश में करीब 1 बिलियन इंटरनेट यूजर्स तक पहुंच जाए।
OpenAI को जितना भारत में पसंद किया जाता है उतना ही इसे कानून चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। कुछ मामले ऐसे भी सामने आए जिसमें न्यूज पोर्टल, बुक पब्लिशर ने ओपनएआई पर अपने चैटबॉट को प्रशिक्षित करने के लिए बिना अनुमति के उनके कंटेंट यूज करने का आरोप लगाया है। लेकिन कंपनी ने इस तरफ के बातों को बिल्कुल इनकार कर दिया है।
इसके साथ ही कंपनी को भारत में Google के Gemini और AI स्टार्टअप Perplexity से भी मुकाबला करना पड़ रहा है। क्यों ये दोनो AI मॉडल फ्री में यूजर्स को एडवांस प्लान दे रहे हैं। हैरानी की, बात यह है कि, भारत में सबसे ज्यादा प्रयोग छात्रों द्वारा किया जाता है। हैरानी कि बात यह है कि, कुछ ही दिनों के अंदर ChatGPT में बड़ा उछाल देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें