Open AI ने 29 जुलाई को भारत में Study Mode लॉन्च कर दिया है। इस मोड के ज़रिए यूज़र्स को सिर्फ़ जवाब नहीं बल्कि Step-by-step लर्निंग की सुविधा मिलेगी। यह 11 भारतीय भाषाओं में आवाज़, इमेज और टेक्स्ट सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। बताते चले कि Free, Plus, Pro और Team प्लान में ये सभी यूज़र्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। ये मोड काफ़ी स्मार्ट फीचर के साथ सामने आया है क्युकी ये IIT वाले मुश्किल लेवल के सवालों में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए पाया गया है।
Study Mode स्टूडेंट्स को होमवर्क, टेस्ट की तैयारी, नई चीज़ें सीखने में काफ़ी मदद करेगा। ये मोड बच्चों के स्किल के हिसाब से उन्हें टेलर्ड रिस्पॉन्स और क्विज का ऑप्शन देगा। यही नहीं छात्रों की पिछली चैट्स और फाइल्स से लर्निंग मेमोरी बढ़ाई जाएगी। ये मोड पूरी तरह मोबाइल-फ्रेंडली होगा और ग्रामीण इलाकों में भी इसे स्टूडेंट्स आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या है ये नया Study Mode?
ChatGPT का नया Study Mode एक ऐसा इंटरएक्टिव टूल है जो स्टूडेंट्स को सिर्फ जवाब देने के बजाए बजाय उन्हें उस जवाब तक पहुँचने के लिए गाइड करता है। मतलब ये हुआ कि यह छात्रों की क्रिटिकल थिंकिंग को बढ़ाने का काम करेगा और उन्हें खुद से उस जवाब तक समझ कर पहुँचने का मौका देगा।
Study Mode का इस्तेमाल कैसे करें?
ChatGPT में स्टडी मोड को चालू करने के लिए स्टूडेंट्स को ‘Study and Learn’ टूल सेलेक्ट करना होगा। इस पर जो भी सवाल आप पूछेंगे ChatGPT उसे step by step सोल्व करने में गाइड करेगा, यानी सीधा जवाब देने के बजाए आप वहाँ तक ख़ुद अपना दिमाग लगाकर पहुचेंगे।
यह Socratic questioning, hints, self-reflection prompts और scaffolded responses का इस्तेमाल करता है। यूज़र्स की स्किल लेवल को देखते हुए ये मोड उन्हें जवाब और प्रैक्टिस सेशंस मुहैया करवाएगा।
Multilingual और Multimodal सपोर्ट के साथ
ChatGPT का ये Study Mode कुल 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जैसे कि हिंदी, तमिल, तेलुगू आदि।
यह मोड टेक्स्ट, आवाज़ और इमेज का उपयोग करके यूज़र्स के किए सीखने का नया तरीका पेश करता है। सबसे ख़ास बात ये है कि इसे भारत के गाँव वाले इलाको के छात्रों को ध्यान में रखकर लांच किया गया है ताकि ये मोड उनके मोबाइल फोन्स पर भी पूरी तरह एक्सेसिबल रहे।

मुख्य फीचर्स
आइए इसके फीचर्स और विवरण पर एक नज़र डालते हैं:
फ़ीचर | विवरण |
लॉन्च की तारीख | 29 जुलाई 2025 |
सपोर्टेड भाषाएं | 11 भारतीय भाषाएं |
प्लेटफॉर्म | Free, Plus, Pro, Team & जल्द ही Edu |
लर्निंग मेथड | Step-by-step गाइड, Hint-based learning |
कंटेंट टाइप | Text, Voice, Image सपोर्ट |
टेस्टिंग में प्रदर्शन | IIT स्तर के सवालों पर अच्छी परफॉर्मेंस |
सिक्योरिटी | Misuse रोकने के लिए सेफ्टी गार्डरेइल्स |
क्या हैं Study Mode के फायदे?
अगर इसके फायदे की बात की जाए तो सबसे मुख्य उद्देश्य इसको लाने के पीछे यह है कि इसकी मदद से पढ़ाई को और मजेदार बनाया जाए। सीधा जवाब देने के बजाए छात्रों के सोचने की क्षमता और ऐक्टिव लर्निंग को बढ़ावा मिले।
Study Mode के द्वारा हर स्तर के छात्र के लिए पर्सनलाइज्ड लर्निंग की सुविधा उपलब्ध है। यही नहीं ये यूज़र्स को होमवर्क से लेकर Exam Preparation तक सब में मददगार साबित होगा।
आगे की तैयारियाँ
आने वाले समय की ओर बढ़े तो Study Mode में जल्द ही तस्वीर के आधार पर जवाब, लर्निंग के लिए वीडियोज, अपना गोल ट्रैक करना और प्रोग्रेस मॉनिटरिंग ये सारे ऑप्शंस भी जल्द ही छात्रों को देखने को मिलेंगे।
आपको बता दें की Stanford SCALE Initiative के साथ मिलकर, OpenAI बच्चों की शिक्षा कोई लेकर AI कितना असरदार है, इस पर एक रिसर्च भी कर रहा है।
ChatGPT सेफ्टी और निगरानी
सेफ्टी और कंट्रोल के नजरिये से देखा जाए तो इसका ग़लत उपयोग भी हो सकता है, इसलिए OpenAI ने साफ़ तौर पर कहा है कि Study Mode को सेफ्टी के सारे पहलुओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है ताकि इसका गलत उपयोग ना हो सके, खासकर परीक्षाओं के समय।
यहाँ पर इन्होंने स्पष्ट किया है कि इनके द्वारा कंटेंट मॉडरेशन और AI गाइडलाइंस को फॉलो किया गया है।
ChatGPT के इस नए Study Mode के आगमन से भारत में पढ़ाई को लेकर एक बदलाव देखने को मिल सकता है। यह मोड छात्रों के लिए काफ़ी आसानी के साथ अपने सवालों को सामने रखने और समझने में मदद करेगा। और इसके कुल 11 भाषाओं में उपलब्ध होना भी यूज़र्स के लिए सहूलियत प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें : Apple का शॉकिंग मूव: चीन में पहला स्टोर हुआ बंद, असली कारण क्या है?