---Advertisement---

ChatGPT Usage Report: OpenAI की स्टडी में सामने आए टॉप 3 इस्तेमाल

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
ChatGPT

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OpenAI का ChatGPT जिसका उपयोग आज के समय में सबसे ज्यादा किया जाता है। वही कंपनी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसमें नए-नए फीचर्स को जोड़ा जाता है। वहीं न केवल काम को आसान बना देता है बल्कि, पैसों की भी बचत हो जाती है। दूसरी तरफ कंपनी ChatGPT की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर लोग चैटजीपीटी का इस्तेमाल किस काम के लिए सबसे ज्यादा करते हैं ?

इसे लेकर बहुत से लोगों का यह मानना है की कोडिंग के लिए सबसे ज्यादा ChatGPT का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि, ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि हाल ही में कंपनी द्वारा किए गए अध्ययन से पता चला है कि कोडिंग नहीं बल्कि तीन ऐसे काम है जिसका प्रयोग सबसे ज्यादा ChatGPT पर किया जाता है। तो चलिए जानते हैं…

इन तीन कामों के लिए हो रहा है ChatGPT का सबसे ज्यादा इस्तेमाल

इसे लेकर OpenAI का यह कहना है कि, नया शोध सबसे बड़ा शोध है, जिसमें कंपनी ने गोपनीयता बनाए रखते हुए 15 लाख लोगों से बातचीत का विश्लेषण किया है। इन रिपोर्ट्स से यह पता चला है कि, लोग चैटजीपीटी का इस्तेमाल मुख्य रूप से तीन काम के लिए कर रहे हैं। जिसमें पूछना (Asking), Doing और व्यक्त करना (Expressing) है।

इन रिपोर्ट्स को देखकर यह पता चला है कि लगभग 49 फ़ीसदी लोग चैटजीपीटी का प्रयोग सवाल पूछने में करते हैं। वहीं 40 फ़ीसदी लोग अपने काम में मदद लेते हैं जैसे कि, ईमेल लिखना, प्लानिंग करना इत्यादि। जबकि,11 % लोग इसका इस्तेमाल खुद को व्यक्त यानी एक्सप्रेस करने के लिए साफ भाषा में कहा जाए तो, व्यक्तिगत बातचीत में करते हैं।

chatgpt

OpenAI इकनॉमिक रिसर्च टीम ने हार्वर्ड के इकोनॉमिस्ट डेविड डेमिंग के साथ मिलकर एक वर्किंग पेपर रिलीज किया है। जिससे इस पेपर में यह पता चला है कि, अधिकांश यूजर्स सवाल पूछने के लिए, प्रेक्टिकल गाइडेंस प्राप्त करने के लिए और राइटिंग असिस्टेंट के लिए भी सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल करते हैं।

लेखक की राय में

ChatGPT काफी लोकप्रिय है। इसका प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, काम जल्दी हो आसानी से हो जाता है। लेकिन एक कहावत यह भी है कि, ज्यादा किसी चीज का इस्तेमाल करना हमारे लिए हानिकारक साबित हो सकता है। ऐसे बहुत से रिपोर्ट्स में पता चला है कि, ChatGPT का इस्तेमाल गलत कामों में भी किया जा रहा है। इसीलिए उनता हो प्रयोग करें जितनी आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें: Jio यूज़र्स को मिला तोहफ़ा: 3 महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment