---Advertisement---

ChatGPT यूज़र्स सावधान! अब पुलिस तक पहुंच सकती हैं आपकी बातचीत

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
chatgpt

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

ChatGPT आज के समय में इसे कौन नहीं जानता है। इसी के साथ इसे बनाने वाली कंपनी Open AI ने एक बड़ा खुलासा किया है। जानकारी के लिए बता दें कि, चैटजीपीटी से की गई यूजर्स की बातचीत की निगरानी शुरू कर दी गई है।

ऐसा इसलिए क्योंकि, जिससे किसी भी यूजर की चैट में हिंसा या फिर कुछ ऐसा जिससे दूसरों को हानि पहुंचाया जा सके। ऐसे में कंपनी इन चैट्स को तुरंत स्पेशल रिव्यू टीम के पास भेज दे रही है।

वहीं अगर टीम को उसमें कुछ गलत एहसाह होता है तो इस स्थिति में बिना देर किए कंपनी लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसी को उस व्यक्ति की चैट के बारे में जानकारी भेज सकती है।

ChatGPT पर बातें नहीं रहेगी प्राइवेट ?

वहीं देखा जाए तो इस मामले को लेकर विरोध भी किया जा रहा है। क्योंकि, लोगों को यही लगता था कि ChatGPT से की गई बात प्राइवेट यानी कि गुप्त रहती है।

लेकिन अब Open AI ने बताया यह है कि, चैट से अगर खतरा महसूस होता है तो यूजर्स के अकाउंट को बैन भी कर दिया जाएगा और पुलिस को शिकायत भी दर्ज कर दी जाएगी। इस सभी मामलों से यह लगता है कि अब आपकी और हमारी बातें Chatgpt पर सुरक्षित और प्राइवेट नहीं है।

ChatGPT

AI Safety पर बढ़ रही चिंता

जानकारी के लिए बता दें कि, इस कदम को इसीलिए उठाया गया है क्योंकि, एआई सेफ्टी को लेकर समस्या बढ़ रही थी। बता दें कि, हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति लंबे समय से चैटजीपीटी से बात कर रहा था।

फिर उस व्यक्ति ने मां का कत्ल कर खुद भी सुसाइड कर लिया। 56 वर्षीय स्टीन-एरिक सोलबर्ग कथित तौर पर चैटबॉट को अपना “सबसे अच्छा दोस्त” मानते था।

चैटजीपीटी के साथ की गई इस शख्स की बातचीत के स्क्रीनशॉट से पता चला कि चैटजीपीटी उसके षड्यंत्र के सिद्धांतों की कहीं न कहीं पुष्टि कर रहा था, जिसमें यह विश्वास भी शामिल था कि इस व्यक्ति की बुजुर्ग मां उसे जहर देने की कोशिश कर रही थी।

वहीं एआई बॉट ने हत्या के प्रयास के बारे में बात भी की और उस दौरान 56 वर्षीय इस व्यक्ति से कहा कि “एरिक, तुम पागल नहीं हो, तुम्हारी सहज प्रवृत्ति तेज है और यहां तुम्हारी सतर्कता पूरी तरह से उचित है।

यह भी पढ़ें: Realme GT 8 और OnePlus Ace 6 दमदार बैटरी संग लॉन्च के लिए तैयार!

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment