---Advertisement---

Chrome में अब मिलेगा iPhone वाला Swipe! अभी करें एक्टिवेट!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Chrome Swipe Feature

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Google आए दिन अपने यूज़र्स के लिए कुछ नया और अलग लेकर आता रहता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल अब इस कड़ी में जुड़ गया है Chrome में भी iphone जैसा स्मूथ Swipe Animation वाला फीचर। कंपनी ने इसे यूज़र्स के लिए ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस को और भी स्टाइलिश और फ्लूइड बनाने के लिए इंट्रोड्यूस किया है। इसमें आपको एक Predictive Back जैसा ट्रांज़िशन देखने को मिलेगा जो पिछले पेज की झलक दिखाता है।

बताते चले कि पहले यह फीचर Android 13 में था, अब Chrome में टेस्टिंग स्टेज में है।

कैसे करें एक्टिवेट?

इसको एक्टिवेट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

1. सबसे पहले आप अपने Chrome ब्राउज़र में जाएं और वहाँ के एड्रेस बार में chrome://flags टाइप करें।

      2. इसके बाद अगले स्टेप में आप सर्च बार में दो flags सर्च करें:

      • #back-forward-transitions
      • #right-edge-goes-forward-gesture-nav

      3. अब यहाँ दोनों को Enable करे।

      4. नीचे दिख रहे ‘Relaunch’ बटन पर टैप करें, इसके बाद Chrome रिस्टार्ट हो जाएगा।

      5. अब नया स्वाइप ट्रांजीशन ऐक्टिव हो जाएगा।

      दूसरा तरीका:

      यहाँ और आप सीधे इन URLs को एड्रेस बार में पेस्ट करें:

      • chrome://flags#back-forward-transitions
      • chrome://flags#right-edge-goes-forward-gesture-nav

      CHROME FEATURE

      ध्यान देने वाली बातें:

      आपके लिए इससे जुड़ी कुछ ध्यान देने वाली अहम जानकारियाँ बताते चले कि यह फीचर फिलहाल Chrome वर्जन 138 में कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी की ओर से यह अभी एक एक्सपेरिमेंटल फीचर है इसलिए विज़ुअल ग्लिच आने की संभावना है। यूज़र्स को यदि किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वो Flags को फिर से Disable कर दें।

      कुल मिलाकर Chrome का नया Swipe Transition फीचर अब Android यूज़र्स के लिए भी iPhone जैसे smooth और इंटेलिजेंट यूज़र एक्सपीरियंस देने के का एक प्रयास है। सबसे अच्छी बात है कि इसे एक्टिवेट करना बेहद आसान है और इसमें आपका सिर्फ 1 मिनट लगेगा।

      यह भी पढ़ें : ब्रेक लो वरना पछताओगे! ChatGPT ने अब खुद शुरू की सेहत की निगरानी?

      Afreen Bano

      मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

      Join WhatsApp

      Join Now

      Join Telegram

      Join Now

      Leave a Comment