Codex OpenAI का एक ऐसा टूल है जो हर किसी का पहला पसंद बन गया है और ChatGPT जो सभी काम आसान कर देता है। लेकिन एक बार फिर OpenAI मार्केट में आग लगाने के लिए फिर से उतर चुका है। क्योंकि वो एक ऐसे टूल को लांच किया है जो आपके सॉफ्टवेयर को पहले से शानदार और बेहतरीन बना देगा।
अब आप सोच रहे है कि ये क्या है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, OpenAI ने एक नया कोडिंग टूल लॉन्च किया है। इस टूल की सहायता से आपके सॉफ्टवेयर की स्पीड पहले से काफी अच्छी हो जाएगी। इस टूल का नाम Codex रखा गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे ChatGPT के अंदर एक साइबर फीचर के रूप में जोड़ा गया है। साथ ही इस टूल के पास कई शक्तियां हैं।
कैसे काम करेगा Codex टूल?
सूत्रों के अनुसार, इस मामले को लेकर, कंपनी का यह कहना है कि Codex बहतु से काम कर सकता है जैसे कि कोडिंग से जुड़े किसी भी प्रकार का काम करने से पीछे नहीं हटेगा। आप सभी को पता है कि, ChatGPT कैसे काम करता है उसी प्रकार कोडेक्स भी काम करेगा। जिन्हे नहीं पता है उनके लिए बता दूँ कि, जब हम CHATGPT को कोई कमांड देते हैं उसी प्रकार CODEX को भी देना है। जब हम उसे प्रॉम्प्ट देंगे तो बस CODE बटन पर प्रेस करना है। फिर आपको सारे सवाल के जवाब आसानी से मिल जाएगे, कोडेक्स कोडिंग से जुड़े किसी भी काम को बिना किसी गलती के आसानी से कर देगा।
Codex टूल को काम करने में कितना लगेगा समय ?
Codex के बारे में अगर आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ये काम क्या करता है? तो बता दें कि यह कंप्यूटर फाइलों को पढ़ और उसमे सुधार यानी की ऑडिट करने का काम आसानी से कर सकता है। इसके आलावा ये यूजर्स के कोडबेस की जांच आसानी से कर सकता है। साथ ही इससे जुड़े सभी सवाल के जवाब आसानी से दे सकता है।
लेकिन इसके लिए उपभोक्ता को बस एक सवाल इनपुट करना होगा उसके बाद आपको ASK के बटन पर क्लिक करना होगा। हालांकि इस प्रोसेस को पूरा होने में लगभग 1 से 30 मिनट का समय आसानी से लग सकता है।लेकिन यह टाइम आपके सवाल पर निर्भर करता है कि कितना कठिन है मतलब की जितना हार्ड सवाल होगा उतना टाइम लगेगा। इन सभी बातों की पुष्टि करते हए OpenAI ने कहा कि, कोडेक का काम करने का तरीका 100% सही यानी की ऑडिटेबले होता है।
किसे मिलेगा Codex का एक्सेस?
कंपनी अपनी बात को रखते यह भी पूर्ण रूप से स्पष्ट किया है कि Codex का अभी का रिसर्च केवल प्रीव्यू के रूप में है और सबसे बड़ी जानकारी यह है कि शुरू में इसका प्रयोग वही कर पायेगा जिसके पास ChatGPT सब्सक्रिप्शन है। इन सभी बातों को लेकर OpenAI का यही कहना है कि जो भी यूजर ChatGPT Pro, Enterprise और Team इन सभी का इस्तेमाल करते हैं तो उन सभी के पास ये फ्री में मिल जायेगा।
लेकिन इसे लेकर कंपनी का यह भी कहना है कि, इसका एक्सेस आगे चलकर और भी लोगो को मिल सकता है। इन सभी चीजों को देखते हुए यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि आगे और भी कुछ लांच होगा। जैसे कि -OpenAI rate-limited access और flexible pricing.
यह भी पढ़े: Nothing Phone 3: Carl Pei के हाथों दिखा पहला लुक, लॉन्च होगा सबसे महंगा Nothing फ्लैगशिप