---Advertisement---

Diwali 2025: अब पटाखे जलाएं बिना डर के! इस स्मार्ट गैजेट से रहें पूरी तरह सेफ, कीमत भी है किफायती

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Diwali

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Diwali 2025: Diwali पर पटाखे जलाने के दौरान हादसों की खबरें लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। देखा जाए तो, कभी कभी ऐसा होता है कि, लापरवाही या नजदीक से पटाखे जलाने के कारण हाथ या चेहरा जल जाने की कई घटनाएं सामने आती है।

हालांकि अब इस तरह की घटना आपके साथ न हो इसके लिए मार्केट में एक ऐसा गैजेट अपनी एंट्री मार दिया है कि, जो समस्या का एक सुरक्षित समाधान है। जी हां, इस गैजेट का नाम Remote Control Igniter है।

Diwali 2025: रिमोट कंट्रोल से जलेंगे पटाखे

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, यह गैजेट लोगों को पटाखे सुरक्षित दूरी से जलाने की सुविधा देता है। जिसका मतलब यह है कि, इस गैजेट से घटना होनी की संभावना कम हो जाएगी। यानी अब आपको पटाखों में आग लगाने के लिए उनके पास जाने की जरूरत कोई जरूरत नहीं है।

खास बात यह है कि, इस गैजेट से आप कुछ फीट की ही दूरी पर आसानी से इलेक्ट्रॉनिक तरीके से पटाखों को जलाने के लिए यूज कर सकते हैं। तो चलिए जानें इसकी कितनी है कीमत…

Remote Control Igniter की कीमत

बात करते हैं कीमत की तो, इस Remote Control Igniter की प्राइस मार्केट में मात्र ₹2,693 है। लेकिन, आप इसे ऑफलाइन मार्केट में और भी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। वहीं, यह डिवाइस आप कई ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं।

Diwali

इसी के साथ इसका इस्तेमाल करना भी काफी ज्यादा सिंपल है। इसके लिए आपको बस डिवाइस में पटाखों का वायर जोड़ देना है और इसके बाद रिमोट से बटन दबाते ही पटाखा चुटकियों में बज जाएगा।

हादसों से बचा सकता है ये गैजेट

Diwali के इस गैजेट को लेकर एक्सपोर्ट का यह कहना है कि, इस तरह के गैजेट्स का इस्तेमाल से हादसों का खतरा काफी कम किया जा सकता है। लेकिन इसका प्रयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

जैसे कि, ज्यादा छोटे बच्चों को भी इस डिवाइस से दूर रहना चाहिए साथ ही खुली जगह में और सुरक्षित दूरी पर ही पटाखे चलाएं इसके अलावा डिवाइस को पानी या नमी से बचा के रखें।

लेखक की राय

Diwali जैसे त्योहार पर सुरक्षा को नज़रअंदाज़ करना किसी हादसे को बुलावा देना होता है। वहीं, Remote Control Igniter जैसे आधुनिक गैजेट्स त्योहार की खुशियों को अब पहले कि अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं।

इस डिवाइस की खास बात यह है कि, यह तकनीक और सावधानी का बेहतरीन मेल है, जो हादसों की संभावना को बहुत हद तक कम कर देता है। जरूरी है कि लोग इसे जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें, ताकि रोशनी का पर्व सच में खुशियों से जगमगाए।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 5G: ₹25,000 सस्ता मिल रहा दमदार फोन, फीचर्स भी ‘सुपर से ऊपर’

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment