अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं इस बार फिर Trump ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। लेकिन रुकिए हैरानी की बात यह हैं कि, अमेरिका ने यह भी कहा कि, अब अमेरिका सेमीकंडक्टर चिप्स पर लगभग 100 फीसदी तक टैरिफ लगाया जा सकता है।
वहीं इस फैसले से इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज, ऑटोमोबाइल और डिजिटल प्रोडक्ट्स की कीमतों में उछाल देखा जा सकता है।
Donald Trump ने क्या कहा?
रिपोर्ट्स के अनुसार, Trump ने मीडिया से बात चित के दौरान बताया कि, अब अमेरिका सेमीकंडक्टर पर भी टैरिफ लागू किया जाएगा। लेकिन Donald Trump ने इस बारे में भी जानकारी दी कि, उन कंपनी पर इस टैरिफ को नहीं लगाया जाएगा। जिन्होंने अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग करने की जिज्ञासा दिखाई है।

अपनी बात को आगे रखते हुए उन्होंने यह भी कहा कि, अगर कोई कहता है कि, इसका निर्माण किया जाएगा लेकिन वह नहीं करता है। तो इस प्रक्रिया के दौरान वहां पर टैरिफ लगा दिया जाएगा। जिसके बाद आपको बाद में पूरा भुगतान करना पड़ेगा।
इन कंपनियों पर नहीं पड़ेगा असर
Donald Trump की टिप्पणी के अनुसार, कुछ बातों की विस्तृत जानकारी नहीं मिली। जिससे इस बात का पता चले कि, इस टैरिफ से कौन कौन से देश प्रभावित होंगे। वही देखा जाए तो ताइवानी चिप कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर TSMC जो ज्यादा भाग में अमेरिका कम्पनियों की चिप्स बनाती है। वहीं इसका अमेरिका में एक फैक्टरी भी है। इसलिए Nvidia जैसे बड़े ग्राहकों को इस टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि, AI चिप की बड़ी कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी कि, अमेरिका इस फील्ड में अरबों का निवेश करने के बारे में सोच रहा है। लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, निवेश सलाहकार फर्म एनेक्स वेल्थ मैनेजमेंट के चीफ इकोनॉमिस्ट ब्रायन जैकबसन ने इसे लेकर कहा कि, बड़ी, कैश रिच कंपनियां जो अमेरिका में निर्माण का अधिक खर्च उठा पाएंगी। उन्हें इसका ज्यादा लाभ मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: OnePlus का छोटा पैकेट, बड़ा धमाका – जानें पूरी डिटेल्स