---Advertisement---

अब आपका पासपोर्ट होगा स्मार्ट! भारत में शुरू हुआ e-Passport, जानें कैसे मिलेगा और क्या हैं जबरदस्त फायदे?

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
E-passport launched in India, know how to get it
---Advertisement---

e-Passport: अगर आप भी नए पासपोर्ट आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं, तो शायद ये आपके लिए एक शानदार ख़बर हैं क्योंकि अब आपको कागजी पासपोर्ट की बजाय एक एडवांस टेक्नोलॉजी वाला e-Passport आसानी से मिल सकता है।

अब आप सोच रहे होंगे ये कैसे हो सकता है? तो आपकी जानकरी के लिए बता दें कि, भारत सरकार ने इस समय तकनीक के एक नए युग की शुरुआत करते हुए ई-पासपोर्ट सेवा की शुरुआत कर दी है, इस पहल की सभी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और करें भी क्यों न क्योंकि इस ई पासपोर्ट के कारण आपकी निजी जानकारी गोपनीय और सुरक्षित रहेगी इसके साथ यात्रियों की पहचान को सुरक्षित बनाया जा सकेगा और इंटरनेशनल ट्रैवल में भी पहले से काफी आसानी होगी।

क्या होता है e-Passport?

e-Passport का नाम सुनते ही आपके दिमाग में एक ख्याल आता है कि यह देखने में कैसा होगा तो मैं बता दूं कि यह देखने में आम पासपोर्ट जैसा ही होता है, लेकिन इसमें एक खास माइक्रोचिप लगी होती है। साथ ही इस चिप में आपकी पर्सनल जानकारी के साथ-साथ बायोमेट्रिक डिटेल्स भी आसानी से सेव हो जाती हैं, जैसे आपकी तस्वीर, फिंगरप्रिंट आदि। ये डाटा सुरक्षित तरीके से एन्क्रिप्टेड रहते है, जिसे केवल अधिकृत स्कैनिंग सिस्टम ही पढ़ सकते हैं।

किन शहरों में शुरू होगी पासपोर्ट सेवा ?

मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल यह ई-पासपोर्ट की सुविधा भारत के कुछ ही शहरों में शुरू की गई हैं तो चलिए जानते हैं इन शहरों के नाम- नागपुर, चेन्नई, जयपुर, दिल्ली, हैदराबाद, रांची, शिमला, भुवनेश्वर, गोवा और जम्मू आदि नाम शामिल हैं। विदेश मंत्रालय की योजना है कि साल 2025 के मध्य तक इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाए ताकि हर नागरिक को इसका लाभ आसानी से मिल सके।

ई-पासपोर्ट के फायदे?

  • इसमें आपको पहले से ज्यादा सुरक्षा मिलेगी साथ ही ई पासपोर्ट से छेड़छाड़ करना लगभग नामुमकिन है।
  • फास्ट इमिग्रेशन: इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर जब आप इमिग्रेशन से गुजरते हैं, तो यह चिप अधिकारी को तुरंत आपकी जानकारी उपलब्ध करवा देती है। इससे वेरिफिकेशन का समय कम लगता है।
  • डेटा सुरक्षित: चिप में सेव जानकारी को पब्लिक की इंफ्रास्ट्रक्चर (PKI) टेक्नोलॉजी से सुरक्षित रखा जाता है। यानी कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी निजी जानकारी को एक्सेस या बदल नहीं सकता।

e-Passport: जिसके पास पुराना पससपोर्ट होगा उसे क्या करना होगा ?

image 44

अब आप यह भी सोच रहें होंगे कि जिसके पास पुराना पासपोर्ट है उसे क्या करना होगा? तो चलिए मैं आपको बताती हूँ, जिनके पास पहले से पारंपरिक पासपोर्ट हैं, उन्हें तुरंत नया ई-पासपोर्ट बनवाने की जरूरत नहीं है। मौजूदा पासपोर्ट जब तक वैध हैं, तब तक आप उनका उपयोग कर सकते हैं।लेकिन एक बात आपके लिए अच्छी हैं क्योंकि, जब आपके पासपोर्ट को चेंज या फिर नवीनीकरण का समय आएगा, तब आपको ई-पासपोर्ट ही मिलेगा

कैसे करना होगा ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन?

  • ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन आपको वैसे ही करना है जैसे पहले किया जाता था। बस आपको ऑनलाइन कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
  • passportindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्टर्ड आईडी से लॉगिन करें और “Fresh” या “Reissue” पासपोर्ट के विकल्प को चुनें।
  • जरूरी जानकारी भरें और फीस का भुगतान ऑनलाइन करें।
  • नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र या क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में अपॉइंटमेंट बुक करें।
  • दिए गए समय पर ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स के साथ केंद्र पर जाएं।

देश की वैश्विक पहचान को मिलेगी मजबूती ?

अगर आपको इस बात कि जानकारी नहीं हैं तो मैं आपको बता दूँ कई आने वाले समय में ई-पासपोर्ट इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के ट्रैवल डॉक्युमेंट की तरह काम करेगा। ऐसा करने से भारत के नागरिकों को न सिर्फ तेज और सुरक्षित पासपोर्ट सुविधा आसानी से मिलेगी, बल्कि देश की वैश्विक पहचान भी तकनीक के क्षेत्र में मजबूत होगी।

सबसे अच्छी बात यह है कि ई-पासपोर्ट भारत की एक बड़ी डिजिटल और लम्बी छलांग है। ऐसा करने से पासपोर्ट प्रक्रिया न केवल सुरक्षित होगी बल्कि इंटरनेशनल ट्रैवलर के लिए अधिक सुविधाजनक मतलब कि आसान हो जाएगी। तो अगर आप भी नया पासपोर्ट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन करना ना भूले क्योंकि ये आपके लिए एक शानदार और बेहतर विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़े: Mobile Phones Under 20000: अगर आपको भी चाहिए 20,000 में सबसे दमदार फोन, तो यहां जानें कौन है नंबर 1?

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment