---Advertisement---

Grok Imagine v0.9 लॉन्च, अब OpenAI के Sora 2 को सीधी टक्कर! 15 सेकंड में बनाइए वीडियो

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Grok Imagine v0.9 Launch इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

टेक दुनिया में फिर एक बार ज़बरदस्त मुकाबला देखने के लिए तैयार हो जाइए। कुछ ही दिन पहले OpenAI ने Sora 2 लॉन्च किया था और अब एलन मस्क ने उसका सीधा प्रतिद्वंदी Grok Imagine v0.9 पेश कर दिया है।
यह नया वर्ज़न सिर्फ तेज़ नहीं है बल्कि अब पहले से ज़्यादा रीयलिस्टिक वीडियो और इमेज जेनरेशन की क्षमता के साथ मार्केट में उतारा गया है। तो चलिए इसके फीचर्स से जुड़ी पूरी जानकारी बताते हैं….

Grok Imagine v0.9 फीचर्स:

Instant Generation

Grok Imagine v0.9 का सबसे बड़ा अपडेट इसकी Instant Generation क्षमता है। अब यूज़र्स कुछ ही सेकंड्स में टेक्स्ट से लेकर इमेज और वीडियो बना सकते हैं। पहले जहाँ ऐसे कंटेंट बनाने में कई मिनट लग जाते थे अब यह काम AI सिर्फ एक कमांड या वॉइस इनपुट पर तुरंत कर देगा। इससे कंटेंट क्रिएटर्स, मार्केटर्स और डिजाइनर्स के लिए प्रोडक्शन स्पीड कई गुना बढ़ जाएगी।

Super-Fast Video Creation

एलन मस्क के अनुसार, Grok Imagine अब सिर्फ 15 सेकंड्स के अंदर वीडियो तैयार कर सकता है। यह फीचर OpenAI के Sora 2 से सीधा मुकाबला कर रहा है। कंपनी की माने तो यह रियलिस्टिक मूवमेंट, बेहतर फ्रेम ट्रांज़िशन और ऊँची क्वालिटी विज़ुअल्स के साथ AI वीडियो जेनरेशन के अनुभव को काफ़ी आगे ले जाएगा।। इसका मतलब है कि अब कोई भी व्यक्ति सिर्फ एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट या आवाज़ से AI वीडियो बना सकता है।

Voice-First Interface

Grok Imagine v0.9 में अब एक नया Voice-First Interface जोड़ा गया है। इसका मकसद टाइपिंग की समस्या को खत्म करके यूज़र्स को पूरी तरह वॉयस-बेस्ड एक्सपीरियंस देना है। इसके लिए यूज़र्स को बस ‘Open App in Voice Mode’ को एक्टिवेट करना होगा। इसके बाद वे अपनी आवाज़ से AI को कमांड दे सकते हैं। यह बदलाव एलन मस्क के टेक्नोलॉजी और इंसान के बीच के नेचुरल इंटरैक्शन को दिखाता है।

AI Speed Upgrade

Elon Musk ने दावा किया है कि Grok का नया टेक्स्ट इंजन, ‘Grok 4 Fast’ अब तक का सबसे तेज़ टेक्स्ट इंजन है। यह इंजन स्पीड में आगे होने के साथ भाषा की समझ और रेस्पॉन्स क्वालिटी में भी सुधार है। चाहे आप कोई लंबा आर्टिकल जनरेट कर रहे हों या सोशल मीडिया के लिए छोटा पोस्ट ही क्यों ना हो। Imagine v0.9 हर टास्क को तेज़ी से पूरा करेगा।

 Grok Imagine v0.9

OpenAI के Sora 2 को सीधी चुनौती

Grok Imagine v0.9 की लॉन्च टाइमिंग और फीचर्स से साफ़ है कि मस्क का लक्ष्य OpenAI के Sora 2 को सीधी टक्कर देना है। जहाँ Sora पहले से AI वीडियो जेनरेशन में चर्चा में था, वहीं मस्क का Grok अब उसी स्पेस में तेज़ और आसान विकल्प के रूप में उभर रहा है। यह प्रतिस्पर्धा आने वाले महीनों में AI इनोवेशन की रफ़्तार को और बढ़ा सकती है।

यूज़र एक्सपीरियंस में नया बदलाव

Grok Imagine v0.9 अब पूरी तरह से Voice-First मोड में काम करता है। जैसे ही यूज़र ऐप खोलता है, यह उसकी आवाज़ पहचानकर रिस्पॉन्ड करता है। अब टाइप करने या बटन दबाने की ज़रूरत नहीं पड़ती बस बोलकर इमेज और वीडियो बनवा सकते हैं। मस्क का कहना है कि यह फीचर यूज़र्स को एक फास्ट, फ्रिक्शनलेस और नैचुरल अनुभव देगा। इससे AI से बातचीत किसी इंसान से बात करने जैसी महसूस होगी।

लेखक की राय

मुझे लगता है कि मस्क का यह अपडेट Voice-first इंटरफ़ेस यूज़र एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकता है।
अगर Grok Imagine ने जैसा दावा किया है कि यह 15 सेकंड में वीडियो जेनरेट कर देगा, तो यह क्रिएटर्स, जर्नलिस्ट्स और मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है।

यह भी पढ़ें : Zoho Arattai 2025: WhatsApp और Telegram को टक्कर देता नया भारतीय मैसेंजर

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment