OpenAI CEO Sam Altman को हर एक व्यक्ति जानता है। वहीं एक बार फिर सैम ऑल्टमैन सुर्ख़ियों में आ गए है। इसका कारण Chat GPT नहीं बल्कि Elon Musk की Neuralink है। ऐसा इसलिए क्योंकि, सैम ऑल्टमैन Neuralink को टक्कर देने की योजना बना रहा है।
कुछ रिपोर्टस से इस बारे में पता चला है कि, सैम ऑल्टमैन, मर्ज लैब्स नाम एक नई ब्रेन-टू-कंप्यूटर इंटरफेस कंपनी पर काम कर रहा है। बता दे कि अभी यह कंपनी शुरुआती मोड पर है लेकिन इसे स्टार्टअप की वैल्यू लगभग 850 मिलियन डॉलर भारतीय मूल्य में बात करें तो 7434 करोड़ रुपए है।
कहां से आएगी Merge Labs के लिए फंडिंग
इस मामले को लेकर लोगों का कहना है कि फंडिंग मुख्य रूप से Open AI वेंचर शाखा से आ रही है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि इस बातों में कितनी सच्चाई है। वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि प्रोजेक्ट में Alex Blania भी शामिल है। जो टूल्स फॉर ह्यूमैनिटी को लीड कर रहे हैं।

आप सोच रहे होंगे कि यह कंपनी क्या है ? तो आपको बता दें कि, यह आई स्कैनिंग डिवाइस है। जो यह बताती है कि व्यक्ति असली इंसान है या नहीं। इसी लेकर अब सैम ऑल्टमैन के बायोमेट्रिक आईडी प्रोजेक्ट वर्ल्ड, अमेरिका और ब्रिटेन में सार्वजनिक स्थानों पर आई-स्कैनिंग ऑर्ब्स लगाने का काम कर रही है।
Elon Musk भी जुटा रही पैसे
जिससे यह बात साफ होती है कि, मर्ज लैब्स भी Elon Musk की तरह न्यूरालिंक जैसी ही क्षेत्र में एंट्री करने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि, 2016 में Neuralink की शुरुआत की गई थी। यह कंपनी एक ऐसे चिप को डेवलप करती है। जिसे मस्तिक में इम्पलांट किया जाता है।
जिसकी सहायता से गंभीर रूप से लकवा ग्रस्त व्यक्ति अपने विचारों का इस्तेमाल कर इस डिवाइस को आसानी से कंट्रोल कर सकता है। लेकिन अभी Elon Musk Neuralink पर ह्यूमन ट्रायल कर रही है। और इस साल की शुरुआत में कंपनी ने 9 बिलीयन डॉलर मूल्यांकन पर 600 मिलियन डॉलर इक्कठा कर लिए है।
वहीं दोनों कंपनी ऐसे टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जो लोगों और मशीनों के बीच आपस में बातचीत के तरीकों को पूरी तरह से बदल सकता है।
यह भी पढ़ें: Honor Pad X7 लॉन्च: ₹7,700 की रेंज में दमदार टैबलेट!