---Advertisement---

Google की हार! Epic Games लाया नया App Store!

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
google v/s epic games

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

अमेरिका की Ninth Circuit Court ने हाल ही में Epic Games के पक्ष में फैसला सुनाते हुए Google के Play Store से संबंधित अपील खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा है कि Google की Play Store नीतियां प्रतिस्पर्धा-विरोधी यानि anti-competitive हैं और Google को अब अपने नियमों में बड़ा बदलाव करना होगा। बताते चले कि Google और Epic Games के बीच ये कानूनी लड़ाई लंबे समय से चल रही है। क्या है पूरा मुद्दा आइए आपको विस्तार में बताते हैं:

Epic Games की जीत

दरअसल Epic Games ने Google पर Playstore के नीतियों को लेकर एकाधिकार और मनमानी के कई आरोप लगाए थे। इस लड़ाई के कोर्ट में पहुँचने के बाद दिसंबर 2023 में जूरी ने Epic के पक्ष में निर्णय दिया था। अब इस पर अमेरिका की Ninth Circuit Court ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि Google की Play Store नीतियां प्रतिस्पर्धा विरोधी हैं और उन्हें इसमें बड़े बदलाव करने की आवश्यकता है और इसी के साथ Google की अपील को ख़ारिज कर दिया।

Epic Games के कानूनी जीत पर Epic के CEO Tim Sweeney ने कोर्ट के इस फैसले को कंपनी के लिए टोटल विक्ट्री घोषित कर दिया।

Google Play Store में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे?

आइए आपको बताते हैं कि इस फैसले के सामने आने के बाद Google Play Store में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अब तीसरे पक्ष के App Stores को भी Play Store में प्रवेश मिल सकेगा। इसी के साथ Epic Games Store अब सीधे Google Play के अंदर उपलब्ध होगा।

डेवलपर्स को अब Google Play Billing का इस्तेमाल करना अनिवार्य नहीं होगा। जिसके चलते ऐप डेवलपर्स अपनी मर्जी से अपने पेमेंट सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं। वही Google अब कंपनियों को एक्सक्लूसिव लॉन्च के लिए भुगतान नहीं कर पाएगा।

epic game wins

क्या है Google की प्रतिक्रिया?

इस पूरे मुद्दे पर Google ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कोर्ट के इस निर्णय से यूज़र सेफ्टी को खतरा बढ़ सकता है और इससे नए आईडिया लाने की प्रक्रिया पर असर पड़ेगा। वही कंपनी ने इस बात कि ओर भी इशारा किया है कि वो इस मुद्दे को US Supreme Court तक ले कर जाएंगे।

यूज़र्स के लिए इसका क्या मतलब है?

इसका यूजर्स के संदर्भ में ये मतलब हुआ कि अब Android यूज़र्स को ज़्यादा ऐप विकल्प मिल सकता है और कमीशन चार्ज भी कम लगेगा। साथ ही इन-ऐप खरीदारी पर ऐप डेवलपर्स को सस्ते दाम और नए ऑफर भी मिल सकते हैं। वही सुरक्षा को लेकर Google की चिंता बनी हुईं है और अब ये नए App Stores की सुरक्षा नीति पर निर्भर करेगा।

Epic Games के केस के बाद यूज़र्स को अब ज़्यादा ऑप्शंस, कम कीमत, और ज़्यादा ऑफर तो मिल सकते हैं, लेकिन साथ ही Google को अपने सुरक्षा नियमों में ढील देनी पड़ सकती है जहाँ पर इसका असर सिक्योरिटी पालिसी के अनुसार देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े : 13 अगस्त से बदल जाएगा YouTube! अब बच्चे नहीं देख पाएंगे बड़ों वाला कंटेंट, AI करेगा उम्र की जांच

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment