Flipkart ने भारत में अपना नया और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम Flipkart Black Membership लॉन्च कर दिया है। कंपनी पहले से ही Flipkart VIP और Flipkart Plus जैसी योजनाएँ चला रही थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी ने खासतौर पर Amazon Prime को टक्कर देने के लिए इसे मार्केट में उतारा है। इसकी कीमत ₹1,499 प्रति वर्ष रखी गई है, लेकिन फिलहाल लिमिटेड-टाइम ऑफ़र में इसे सिर्फ ₹990 में खरीदा जा सकता है।
सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एक साल का YouTube Premium सब्सक्रिप्शन शामिल है, जिसकी कीमत अपने आप में लगभग ₹1,490 होती है। इसके अलावा, इसमें एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स, सेल इवेंट्स का अर्ली एक्सेस, SuperCoins कैशबैक, प्रीमियम गैजेट्स पर ऑफ़र्स और 24×7 कस्टमर सपोर्ट जैसे कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। यानी इस प्लान के तहत शॉपिंग से लेकर एंटरटेनमेंट और लॉयल्टी रिवार्ड्स सब मिलेगा।
Flipkart Black vs VIP vs Plus
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि Flipkart पहले से ₹799 प्रति वर्ष पर VIP Membership और Silver और Gold टियर के साथ Plus Loyalty Program ऑफर करता है। Silver टियर के लिए साल में 10 ऑर्डर्स और Gold टियर के लिए 20 ऑर्डर्स करने पड़ते हैं। अब Black इन दोनों से ऊपर का प्रीमियम ऑप्शन है, जिसकी कीमत VIP से लगभग दोगुनी है। लेकिन इसमें मिलने वाला YouTube Premium सब्सक्रिप्शन एक कीमत में दो बड़े फायद दे रहा है।

प्राइस और ऑफर
इसकी कीमत ₹1,499 है लेकिन ऑफ़र में यह सिर्फ़ ₹990 में मिल रहा है। इस सब्सक्रिप्शन में सालभर का YouTube Premium शामिल है, जिसकी असली कीमत ₹1,490 है। साथ ही यूज़र्स को हर ऑर्डर पर SuperCoins कैशबैक, प्रीमियम गैजेट्स पर डिस्काउंट, अर्ली सेल एक्सेस और 24×7 कस्टमर सपोर्ट जैसी सुविधाएँ भी मिलेंगी। यानी लगभग YouTube Premium के ही दाम में आपको Flipkart की कई प्रीमियम सुविधाएँ भी मिल रही हैं।
Flipkart Black का सबसे बड़ा फायदा
इस प्लान की सबसे खास बात है कि इसमें YouTube Premium का सालाना सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। यानी यूज़र्स को सिर्फ ₹990 देकर इस सर्विस के साथ Flipkart के ढेरों बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। बता दें कि इसमें Ad-Free Experience, बैकग्राउंड प्ले और YouTube Music Premium भी शामिल है।

Flipkart Black vs Amazon Prime
Amazon Prime भी ₹1,499 प्रति वर्ष पर उपलब्ध है, जिसमें शॉपिंग के साथ Prime Video और Music की सुविधा है। लेकिन हाल ही में Prime Video पर एड्स आने लगे हैं। लेकिन Flipkart Black का YouTube Premium यूज़र्स को बिना विज्ञापन वाला अनुभव देता है।
Flipkart Black Membership को लॉन्च करके कंपनी ने भारत के ई-कॉमर्स और सब्सक्रिप्शन मार्केट में एक नया मोड़ लाया है। यह प्लान ₹990 के लिमिटेड ऑफ़र में Amazon Prime से सस्ता भी है। हालांकि, एक बार खरीदे जाने के बाद इसमें कैंसल या रिफंड की सुविधा नहीं मिलेगी इसलिए यूज़र्स को यह फैसला सोच-समझकर लेना होगा।
यह भी पढ़ें : Samsung की नई उपलब्धि: भविष्य की कूलिंग टेक्नोलॉजी पर जीता अवॉर्ड!