---Advertisement---

Gmail यूज़र्स सावधान! 183 मिलियन पासवर्ड हुए लीक, तुरंत बदलें अपना लॉगिन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Gmail

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Gmail Data Leak:: एक साइबर सुरक्षा प्लेटफॉर्म ने बड़े डेटा लीक का खुलासा कर सबको हैरान कर दिया है। जिसमें लगभग 183 मिलियन ईमेल अकाउंट्स के साथ उनके पासवर्ड भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं। आप सोच रहे होंगे कैसे? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये बात साइबर सुरक्षा प्लेटफॉर्म Have I Been Pwned ने शेयर की है।

रिपोर्ट में कहा है कि,, ये डेटा अप्रैल 2025 में Google के सर्वर से किसी डायरेक्ट हैकिंग के जरिए नहीं बल्कि एक infostealer malware अटैक से चुराया गया था। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

मैलवेयर के जरिए चोरी किया गया डेटा

जानकारी के मुताबिक, 21 अक्टूबर 2025 को HIBP ने Synthient Stealer Log Threat Data नाम का डेटासेट जोड़ा, जिसमें लगभग 183 मिलियन यूनिक ईमेल एड्रेस और उनके पासवर्ड जोड़े गए थे। ये डेटा Synthient LLC द्वारा इकट्ठा किया गया था और इसमें Gmail यूजर्स की बड़ी संख्या शामिल है।

इसे लेकर HIBP के फाउंडर का यह कहना है कि ये डेटा अलग-अलग डिवाइस में घुसे infostealer malware के तहत चोरी किया जाता है। इस तरह का मालवेयर न सिर्फ लॉगिन क्रेडेंशियल्स बल्कि ब्राउजर कुकीज और ऑथेंटिकेशन टोकन को भी आसानी से चुरा सकता है। हैरानी की बात यह है कि, इसके लिए हैकर्स को किसी पासवर्ड की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। वह बिना पासवर्ड के आपका अकाउंट आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

ऐसे पता करें कि आपका अकाउंट हैक हुआ है या नहीं

Gmail

बहुत से लोग सोचते हैं कि, आखिरकार कैसे पता करें कि हमारा अकाउंट हैक हुआ है या नहीं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आप कुछ मैथर्ड से चेक कर सकते हैं कि आपका ईमेल लीक हुआ है या नहीं। इसके लिए आपको https://haveibeenpwned.com/ पर जाना होगा और वहां अपना Gmail ID डालना होगा। अगर आपकी कोई भी डिटेल्स लीक हुई हैं, तो वेबसाइट आपको इसकी सारी जानकारी दे देगा।

कैसे करें अपना Gmail अकाउंट सेफ?

आपकी जनकारी के लिए बता दें कि, इसके लिए आपको सबसे पहले तो नया, मजबूत पासवर्ड बनाने की जरूरत हैं। जिसमें आपको बड़े अक्षर (A-Z), छोटे अक्षर (a-z), नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर भी शामिल होना जरूरी है। इसके बाद गूगल की Security Checkup सर्विस के तहत आप अनजान डिवाइस, ऐप्स और एक्टिविटी को भी आसानी से चेक कर सकते हैं। सिर्फ OTP ही नहीं हार्डवेयर सिक्योरिटी की या पासकी का भी यूज करें।

लेखक की राय

183 मिलियन Gmail और पासवर्ड का लीक होना इंटरनेट यूजर्स के लिए एक बड़ा अलर्ट है। यह घटना दिखाती है कि, आज के समय में साइबर सुरक्षा कितनी नाजुक हो गई है। यूजर्स को अब सिर्फ पासवर्ड नहीं, बल्कि मल्टी-लेयर सिक्योरिटी अपनाने की जरूरत है। अगर सावधानी नहीं बरती गई, तो अगला शिकार कोई भी आम यूजर बन सकता है।

यह भी पढ़ें: Garmin Venu X1 भारत में लॉन्च: 8 दिन बैटरी और 2-इंच AMOLED डिस्प्ले ने मचाया धमाल!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment