गूगल ने एक बार फिर Gmail के लिए एक नया फीचर लॉन्च कर दिया हैं जिसका नाम ‘Manage Subscriptions’ है। बता दें कि, पहले इस फीचर को केवल वेब क्लाउड पर रोलआउट किया गया था। लेकिन अब इसे Android, iOS पर भी लॉन्च कर दिया है।
इस फीचर से यूजर्स अपने सारे सब्सक्रिप्शनों और न्यूजलेटर्स को एक जगह पर स्टोर कर सकता है। इसी के साथ सभी को अनसब्सक्राइब भी कर सकता है।
क्या है ‘Manage Subscriptions’ फीचर?
गूगल के मुताबिक, कई यूजर्स ऐसे होते हैं जो कुछ मेल को अब नहीं पाना चाहते हैं । जैसे कि, मेलिंग लिस्ट, साप्ताहिक न्यूजलेटर या प्रमोशनल ईमेल्स। जिसे एक साथ आसानी से अनसब्सक्राइब किया जा सकता है। इस बात से यह तो साफ हो गया कि, इस फीचर का काम इनबॉक को साफ रखना है।
कहां मिलेगा यह विकल्प?
- इस ऑप्शन को पाने के लिए आपको इन शर्तों का पालन करना होगा।
- वेब क्लाइंट पर: Gmail के बाएं साइडबार में ‘More’ सेक्शन के अनुसार आपको यह ऑप्शन दिखाई देगा।

- एंड्रॉयड और iOS पर: यह विकल्प आपको साइडबार में ‘Trash’ विकल्प के नीचे मिलेगा।
- जानकारी के अनुसार, इस फीचर का प्रयोग बहुत पहले से किया जा रहा था। कुछ सूत्रों से यह पता चला है कि, इस फीचर का टेस्ट अप्रैल महीने से किया जा रहा था।
Gmail पर कैसे काम करेगा फीचर?
अब आप सोच रहें होंगे कि यह फीचर कैसे काम करेगा ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इसके लिए जब आप ‘Manage Subscriptions’ का पेज ओपन करते हैं तो वहां आपको सभी सब्सक्रिप्शन की लिस्ट दिखाई देगी। जिसमें सब कुछ होगा। जैसे सर्विस का नाम, डोमेन इत्यादि। इसमें यह भी शामिल होगा कि, आपको अब तक कितने ईमेल भेजे गए हैं और आए हैं।
वहीं हर लिस्टिंग के बगल में आपको ‘Unsubscribe’ का बटन दिखाई देगा। जिसके क्लिक करने के बाद अब उस पेज को आसानी से अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। जबकि इससे पहले यूजर्स को Gmail खोलकर टॉप पर जाकर अनसब्सक्राइब करना पड़ता था। जिसमें बहुत समय लग जाता था। लेकिन इस फीचर्स से यह काम बहुत जल्दी और आसानी से हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Slow Internet स्पीड को बढ़ाये, अपने फ़ोन में करे यह उपाय