Gmail गूगल की एक ऐसी सर्विस है जिसका प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है चाहे वह प्रोफेशनल हो चाहे वह पर्सनल हो लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में इसका प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है क्योंकि इसके लिए ना ही कोई पैसे की जरूरत पड़ती है और ना ही कोई अलग सेटिंग की। और यह गूगल की एक ऐसी सर्विस है जिसमें यूजर मेल भी आसानी से भेज देते हैं और उधर से आए हुए मैसेज को भी आसानी से पढ़ सकते हैं।
सबसे अच्छी बात तो यह होती है कि Gmail को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि यह फोन में ऑलरेडी पहले से ही रहता है यानी कि फ्री और देखा जाए तो इसका कार्य जैसे कि मैं आपको पहले भी बताई कि इसका कार्य ज्यादातर प्रोफेशनल कामों में किया जाता है। तो चलिए आज हम Gmailके कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में जानते हैं जो शायद किसी को पता हो।
शेड्यूल सेंड फीचर क्या है ?
Gmail का यह एक ऐसा फीचर है जो बहुत से लोग जानते हैं और यह उनके लिए काफी सुविधाजनक भी है क्योंकि कभी-कभार क्या होता है कि हमें किसी को मेल भेजना रहता है,लेकिन उस टाइम हम उपलब्ध या फिर मौजूद नहीं रहते है। तो सबसे अच्छा Gmailका यह ऑप्शन है शेड्यूल का हम मैसेज को या मेल को शेड्यूल कर देते हैं उसटाइम पर जिस समय हमें मेल करना होता है और फिर जब टाइम वह आता है तो वह मैसेज अपने आप उस पर्सन तक आसानी से चला जाता है।
क्या होता है स्मार्ट कंपोज फीचर

Gmail का यह एक अद्भुत फीचर है जिसका प्रयोग बहुत से लोग करते हैं। जिसे नहीं पता है कि यह स्मार्ट कंपोज फीचर क्या होता है तो चलिए मैं आपको बताती हूं दरअसल देखा जाए तो स्मार्ट कंपोज फीचर वह होता जब हम emailलिखना शुरू करते हैं तो कभी कभी हमें समझ नहीं आता कि वहां कौन सा शब्द होना चाहिए। स्मार्ट कंपोज हमें शब्दों का सुझाव देता है और हमारी मुश्किलों को कम देता है।जिससे हमारा टाइपिंग में भी काफी समय बचता है। उसी के साथ गलतियों की संभावना भी कम हो जाती है।
क्या होता है स्मार्ट रिप्लाई फीचर
यह भी Gmai lका सबसे अच्छा फीचर्स माना जाता है आपको बता दे कि इसका प्रयोग हम तब करते हैं जब हमें कोई emailआता है और उसका रिप्लाई हमें देना रहता है लेकिन कभी-कभार क्या होता है कि उसका रिप्लाई देने में हमें मुश्किलें आती है हमें समझ नहीं आता कि हम क्या लिखे तब उस वक्त स्मार्ट रिप्लाई फीचर हमारा बहुत हेल्प करता है और यह बहुत लोगों के लिए मददगार भी साबित भी हो चुका है। इसलिए इस फीचर का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है।
क्या है अनडू सेंड फीचर
Gmail का यह फीचर यूजर द्वारा काफी पसंद किया जाता है। कभी-कभी यूजर्स को emailलिखते समय या फिर रिप्लाई देते समय कुछ ऐसे शब्द लिख जाते हैं जिसे नहीं लिखना चाहिए लेकिन इस फीचर्स की वजह से वह शब्द हम कुछ सेकेंड के अंदर वापस ले सकते हैं और यह इतना अच्छा फीचर है कि हम किसी भी शर्मनाक स्थितियों से आसानी से बच सकते है।
और कभी-कभी हम emailजब भेज देते हैं तो मैसेज भेजने के बाद स्क्रीन पर undo का बटन दिखाई देता है तो अगर हम उस बटन को क्लिक कर देते हैं तो भेजा हुआ मेल तुरंत वापस आ जाता है तो यह फीचर्स देखा जाए तो बहुत अच्छा है और यह लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।यह सभी फीचर आपको किसी भी परेशानी से बचा सकते हैं चाहे आपको मेल करना हो या रिप्लाई देना होना।
यह भी पढ़े: Samsung Galaxy S24+ आधे दाम में, Samsung का धमाका Flipkart पर मिल रहा बंपर ऑफर!