---Advertisement---

Google ने किया Aluminium OS कन्फर्म, Android अब सीधे PC पर चल सकेगा

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Google Aluminium OS Leak

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Aluminium OS की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। एक नई जॉब लिस्टिंग से पता चला है कि कंपनी PC और लैपटॉप के लिए Android पर आधारित नया प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है, जिसमें AI को सिस्टम के केंद्र में रखा जाएगा। तो चलिए पूरी जानकारी विस्तार दे बताते हैं…

क्या है Google का Aluminium OS?

यह एक Android बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम होगा जिसे लैपटॉप, टैबलेट और डेस्कटॉप के लिए डिजाइन किया जा रहा है। जॉब लिस्टिंग में इसे ‘AI at the core’ वाला प्लेटफॉर्म बताया गया है। इसका लक्ष्य Android और ChromeOS के बीच मौजूद दूरी को खत्म करना है।

ChromeOS का भविष्य क्या होगा?

Google ने संकेत दिया है कि आने वाले समय में ChromeOS से Aluminium OS की ओर ट्रांज़िशन होगा। कंपनी आने वाले लैपटॉप और टैबलेट लाइनअप को इसी नए Android आधारित OS पर लाने पर काम कर रही है।

AI पर होगा पूरा फोकस

Aluminium OS को पूरी तरह AI पावर्ड बनाया जा रहा है। इसका मतलब है ऑपरेटिंग सिस्टम में इनबिल्ट स्मार्ट फीचर्स होंगे। AI पावर्ड ऐप अनुभव मिलेगा और डिवाइस-टू-डिवाइस एक जैसा UX होगा। Google चाहता है कि यह OS केवल मोबाइल-स्टाइल नहीं बल्कि एक पूरा PC कैपेबिलिटी सिस्टम बने।

Google Aluminium OS

अलग-अलग लेवल के हार्डवेयर के लिए सपोर्ट

जॉब पोस्टिंग में ‘Entry, Mass Premium और Premium’ जैसे हार्डवेयर टियर का ज़िक्र किया गया है।
इससे साफ है कि यह OS बजट लैपटॉप से लेकर हाई-एंड प्रीमियम मशीनों तक चलेगा।

यूज़र्स को क्या मिलेगा नया?

PC पर Android ऐप्स का सहज अनुभव मिलेगा। ChromeOS से तेज और ज़्यादा स्मार्ट UI मिलेगा।Google-AI की गहरी इंटीग्रेशन के साथ क्लाउड और लोकल AI दोनों का उपयोग कर सकेंगे।

भारत के यूज़र्स के लिए क्या मायने?

भारतीय बाजार में सस्ते लैपटॉप और टैबलेट की मांग लगातार बढ़ रही है। Aluminium OS आने पर यूज़र्स को कम कीमत में ज़्यादा AI फीचर्स मिलेंगे। Android ऐप एक्सेस और PC लेवल परफॉर्मेंस सब एक साथ मिल सकता है।

मेरी राय

Google का Aluminium OS, Android-for-PC की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। AI फोकस्ड डिज़ाइन, मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और ChromeOS की जगह लेने की संभावनाओं के साथ यह OS 2026 से बाजार में बड़ा बदलाव ला सकता है।

यह भी पढ़ें: OpenAI ने ChatGPT में लॉन्च किया नया शॉपिंग रिसर्च फीचर

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment