Google ने एकबार फिर सभी को खुश करने के लिए ऑफिशियल स्तर पर Android 16 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए वर्जन को लोगों के ध्यान में रखकर बनाया है। जैसे कि उनकी सिक्योरिटी, प्राइवेसी, प्रोडक्टिविटी और एक्सपीरियंस, खास कर इसका फायदा बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइस को होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते कुछ साल में एंड्रॉयड द्वारा पेश किया गया सबसे बड़ा रिलीज़ है। जिसमें यह बताया गया है कि बहुत जल्द लोगों को इसका लाभ मिल पाएगा। वहीं दूसरी ओर Apple ने अपने प्रोडेक्ट लिए iOS 26 लॉन्च किया फिर उसके बाद Android 16 को पूरी दुनिया के सामने पेश किया गया। चलिए जानते है। Android 16 के फीचर्स के बारे में…
Android 16 किन डिवाइस में होगा मौजूद
Google ने अपने पोस्ट में बताया कि, Android 16 बीटा के जरिए पिक्सल 8 या जिनके पास इससे नया डिवाइस है वह इन फीचर्स को आसानी से टेस्ट कर सकते है। लेकिन अभी बाकी यूजर्स को इसका थोड़ा इंतेज़ार करना पड़ सकता है। क्योंकि, इसे कुछ महीने बाद रोलआउट किया जाएगा। इसके साथ Google ने कहा कि Android 16 में बहुत से फीचर्स को जोड़ा जाएगा जैसे HDR स्क्रीनशॉट, एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, आइडेंटिटी चेक इत्यादि।
इस नए अपडेट में आपको एक नहीं कई सारे फीचर्स मिलेंगे। जैसे स्मार्ट नोटिफिकेशन सिस्टम। यह एक ऐसा अपडेट होगा जिससे यूजर्स रियल टाइम में जानकारी आसानी से देख पाएंगे। जिसमें डिलीवरी प्रोग्रेस या राइड स्टेटस को नोटिफिकेशन पैनल शमिल है।खास बात यह है कि अब आपको नोटिफिकेशन देखने के लिए इधर उधर नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि, अब इसे भी इंटेलीजेंटली ग्रुप से जोड़ दिया जाएगा। जिससे आप कम समय में सारी चीजें आसानी से देख पाएंगे
मिलेंगे एक्सेसिबिलिटी फीचर्स
Android 16 को लेकर खास बात यह है कि इसमें आपको एक्सेसिबिलिटी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जितने भी हियरिंग डिवाइस वाले यूजर्स है अब कॉल क्लेरिटी बढ़ाने के लिए अपने फोन के माइक्रोफोन का उपयोग आसानी से कर सकते हैं। देखा जाए तो एंड्रॉयड 16 ग्राहकों के जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

सिक्योरिटी को देखते हुए इस नए फीचर्स में आपको वह सब दिखेगा। जिससे यूजर्स किसी भी फिशिंग और साइबर अटैक में ना फंसे। यह जो नया अपडेट है वह बहुत तेजी से खतरे वाले ऑनलाइन माहौल में निजी डेटा को अच्छे से सुरक्षित रख देगा। जिससे उपभोक्ता को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
Android 16 में बहुत कुछ खास
एंड्रॉयड 16 का अनुभव ऐसा रहेगा जैसे कि टैबलेट चलाने के अनुभव को डेस्कटॉप में बदल देता है। वहीं दूसरी ओर नया डेस्कटॉप विंडोइंग फीचर उपभोक्ता को ऐसे कई फीचर्स देता है जैसे कि यूजर्स एक साथ कई विंडो ऐप को खोल सकते हैं और मैनेज भी आसानी से कर सकते हैं।
ऐसा होने से काम कम समय में आसानी से हो जाएगा।। लेकिन गूगल भी कहां पीछे रहने वाला है वह ऐप को ऑर्गेनाइजेशन और नेविगेशन को आसानी से हैंडल करने के लिए एडवांस कीबोर्ड शॉर्टकट सपोर्ट और एक स्मार्ट टास्क बोर्ड ओवरफ्लो सिस्टम भी लॉन्च करने जा रहा है। कुल मिलकर यूजर्स को Android 16 में बहुत कुछ खास और बेहतरीन मिलने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: NxtQuantum के AI+ स्मार्टफोन्स होंगे भारत में लॉन्च, Flipkart पर होगी बिक्री