Google आज के समय कुछ ज्यादा ही लोगों पर मेहरबान हो रहा है। आप सोच रहें होंगे कैसे ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हर बार त्योहारों का सीजन आते ही Google अपने करोड़ों यूजर्स के लिए खास ऑफर्स लेकर हमेशा आता है। इस बार भी कंपनी ने एक खास ऑफर का ऐलान कर दिया है।
जिससे इस बार दिवाली पर आपको बिलकुल भी स्टोरेज की टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी। जी हां क्योंकि, कंपनी Google Drive में सिर्फ 11 रुपये में एक्स्ट्रा स्टोरेज ऑफर लॉन्च कर रही है।
ऐसे में अगर आप भी अपने फोटो और डेटा के लिए Google Drive में ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं, तो ये मौका अपने हाथ से बिलकुल भी ना जाने दें। ऐसा इसलिए क्योंकि, कंपनी ने इस बार दिवाली स्पेशल ऑफर पेश किया है, जिसके अनुसार, आप बेहद सस्ते में Google One स्टोरेज प्लान खरीद सकते हैं।
दिवाली ऑफर में क्या है
दिवाली एक ऐसा पर्व है। जहां लोग बहुत सारी यादें अपने फोन में कैद करते हैं। तो ऐसे में सस्ता और एक्स्ट्रा स्टोरेज किसी के लिए भी वरदान से कम नहीं होता। इसलिए गूगल अपने यूजर्स को दिवाई गिफ्ट में एक ऑफर लेकर आया है। जिसमें आप तीन महीनों के लिए सभी प्लान्स सिर्फ ₹11 में ले सकते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि, यह ऑफर केवल लिमिट समय के लिए है।
Google One स्टोरेज के मंथली प्लान्स की कीमत
Lite 30GB प्लान: पहले तीन महीने 11 रुपये, उसके बाद 59 रुपये/माह
Basic 100GB प्लान: पहले तीन महीने 11 रुपये, उसके बाद 130 रुपये/माह
Standard 200GB प्लान: पहले तीन महीने 11 रुपये, उसके बाद 210 रुपये/माह
Premium 2TB प्लान: पहले तीन महीने 11 रुपये , उसके बाद 650 रुपये/माह

काफी फायदेमंद का ये ऑफर
जैसे कि आप सभी को पता है की दिवाली आने में बस कुछ ही दिन बचा है और ऐसे मौके पर हम बहुत सी तस्वीर और वीडियो लेते हैं। कभी कभी ऐसा होता है कि, डाटा सेव करने के लिए स्टोरेज ही नहीं बचता है लेकिन इस बार गूगल ड्राइव का यह सस्ता स्टोरेज ऑफर आपके लिए काफी लाभदायक साबित होने वाला है।
लेखक की राय
गूगल का यह दिवाली ऑफर यूजर्स के लिए एक शानदार तोहफा है, खासकर उन लोगों के लिए जो फोटो और वीडियो का ढेर सारा डेटा स्टोर करते हैं। सिर्फ ₹11 में तीन महीनों तक एक्स्ट्रा स्टोरेज पाना बेहद किफायती और उपयोगी डील है।यह ऑफर डिजिटल युग में क्लाउड स्टोरेज की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए एक स्मार्ट कदम साबित होगा।
अगर आप अपने डेटा की सुरक्षा और पर्याप्त स्पेस चाहते हैं, तो यह ऑफर मिस नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें